भारतीय पुरुष हॉकी टीम राष्ट्रमंडल खेलों के 20वें संस्करण के फाइनल में पहुंच गई है. उसने शनिवार को हुए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया. फाइनल में भारत का सामना मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4-1 से पराजित किया. नई दिल्ली में 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8-0 से हराया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह और रुपिंदर पाल सिंह ने गोल किए जबकि न्यूजीलैंड की ओर से साइमन चाइल्ड और निक हेग ने गोल किए.
इस तरह भारतीय टीम ने अपने लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है. अब देखने वाली बात यह है कि वह ऑस्ट्रेलिया को हराकर पिछली हार का हिसाब बराबर करते हुए अपने पदक का रंग बदल पाती है या नहीं.