कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए यमुना किनारे बना खेल गांव गुरुवार से खोल दिया गया. लेकिन इसके खुलने के साथ ही तैयारियों की पोल एक बार फिर खुल गई. आजतक की टीम जब गेम्स विलेज पहुंची तो जो दिखा उसे देख कर वो दंग रह गई.
गेम्स विलेज में जहां खिलाड़ियों को ठहरना है. वहां इन दिनों मच्छर अय्याशी कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि मच्छरों ने मेहमानों की अगवानी की पूरी तैयारी कर रखी है.
हालांकि गेम्स विलेज को अभी ट्रॉयल के तौर पर खोला गया है. जिसका मतलब यह है कि खेलों में शामिल होने वाले 71 देशों के मेहमान आज से गेम्स विलेज में रह सकते हैं. मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है. हालांकि एथलीट्स 23 सितंबर से आएंगे.
गेम्स विलेज को काफ़ी सुंदर बनाया गया है. 7 हज़ार 200 लोगों के रहने के इंतज़ाम है. डायनिंग एरिया काफ़ी बड़ा है जहां हर रोज़ डेढ़ सौ किस्म के व्यंजन तैयार होंगे और हर रोज़ 15 हज़ार लोगों का ख़ाना बनेगा.
गेम्स विलेज में बहुत बड़ा जिम हैं जिनमें अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं. साथ ही खिलाड़ियों की प्रेक्टिस और वर्ज़िश के लिए 3 स्वीमिंग पूल बनाए गए हैं. लेकिन पूल में तैराकी कर रहे हैं लाखों मच्छर. यह इस बात का सबूत है कि गेम्स विलेज पर मच्छरों ने किस कदर आतंक मचा रखा है.