scorecardresearch
 

डेल स्टेन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज: विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और भावी कप्तान के रूप में देखे जा रहे विराट कोहली ने कहा है कि वह वर्तमान में डेल स्टेन को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज मानते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और भावी कप्तान के रूप में देखे जा रहे विराट कोहली ने कहा है कि वह वर्तमान में डेल स्टेन को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज मानते हैं.

आज तक के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में सफलता पाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं.' उन्होंने ये भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट में लोगों की रुचि पिछले कुछ सालों में घटी है.

युवराज और जहीर को लेकर उन्होंने कहा कि कमबैक करने की कोई उम्र नहीं होती.

विराट ने कहा, 'सचिन को मैं अपना आदर्श और गुरु मानता हूं. रिटायरमेंट का निर्णय उन पर छोड़ देना चाहिए. 23 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहना बहुत बड़ी बात है.'
'अभी मैं सिंगल हूं'
विराट ने बताया कि उनकी दो गर्लफ्रेंड रही है. अभी वह सिंगल हैं. और अपना ध्यान क्रिकेट में लगाना चाहते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे जीवन में जो मिला है वो क्रिकेट से मिला है. भारत की तरफ से खेलना का सपना सच हुआ है.' उन्होंने माना कि फील्ड में गुस्से में आकर उन्होंने कई बार आपा खोया और कई गलतियां की.

Advertisement
Advertisement