बीसीसीआई वर्किंग कमेटी के अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जगमोहन डालमिया सोमवार शाम पहली बार प्रेस से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि चीयरलीडर्स और मैच के दौरान स्ट्रेटजिक टाइम आउट को हटाया जा सकता है. डालमिया ने कहा कि आईपीएल मैचों में पार्टियों पर बैन लगाया जा सकता है. इस पर विचार किया जा रहा है.
जगमोहन डालमिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि संजय जगदाले और अजय शिर्के को 24 घंटे का समय दिया गया है. जगदाले अपना इस्तीफा वापस लेने को तैयार नहीं हैं. शिर्के के बारे में उन्होंने कहा कि उनसे पॉजिटिव जवाब मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, 'हमें उस समय सीमा का इंतजार करना होगा, जो हमने उन्हें दी है.'
धोनी की क्रिकेटर और बिजनेसमैन की भूमिकाओं को लेकर हितों के टकराव के मामले में पूछे गए एक सवाल पर डालमिया ने कहा कि उनके बारे में अभी कोई कॉमेंट करना जल्दबाजी होगी. स्ट्रेटजिक टाइम आउट के मसले पर उन्होंने कहा कि नियमों में बदलाव पर विचार कर सकते हैं.
यह पूछे जाने पर कि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग से क्रिकेट की इमेज कितनी खराब हुई, उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि इससे क्रिकेट की इमेज खराब हुई. हम इसकी छवि को सुधारने की हरसंभव कोशिश करेंगे. छवि को नुकसान पहुंचा है, लेकिन उपाय क्या है? या तो आप फटे हुए दूध को लेकर रोते रहिए या फिर सामने आकर रास्ता निकालिए.'
जब डालमिया से पूछा गया कि क्या आपकी नियुक्ति सही है तो उन्होंने कहा, 'मेरी नियुक्ति बिलकुल सही है. यदि किसी को यह नियुक्ति असंवैधानिक लगती है तो वह उसका निजी मत हो सकता है.'
जब उनसे पूछा गया कि बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी में कौन प्रतिनिधि तो उन्होंने कहा, 'इस पर विचार चल रहा है कि आईसीसी में बीसीसीआई की तरफ से प्रतिनिधित्व कौन करेगा. जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा.'