स्पेनिश लीग 'ला-लीगा' तथा यूरोपियन चैंपियन फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के ब्राजीली राइट बैक दानी आलवेस क्लब के साथ अपने करार को आगे बढ़ाने के लिये राजी हो गय़े हैं. बार्सिलोना के साथ उनका करार आगामी 30 जून को खत्म हो रहा था.
आलवेस द्वारा क्लब की करार बढ़ाने की पेशकश को स्वीकार ना करने के कारण यह कयास लगाये जा रहे थे कि आलवेस बार्सिलोना छोड़कर किसी और क्लब के साथ जुड़ना चाहते हैं. और इसके चलते खुद क्लब के उपाध्यक्ष को आलवेस से तत्काल फैसला करने के लिए कहना पड़ा. जिसके बाद आलवेस ने तमाम अफवाहों को नकारते हुए क्लब के साथ अपने करार को आगे बढ़ाने के लिये हां कर दी.