न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बायें हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी का इंग्लैंड के खिलाफ छह मार्च से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला तक फिट होना असंभव है.
विटोरी अपनी पांव की चोट से उबर रहे हैं और उनकी मई में टेस्ट क्रिकेट में वापसी की संभावना है. तब न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. वह हालांकि मार्च में लिस्ट ए क्रिकेट में वापसी करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.
विटोरी ने फेयरफैक्स एनजेड न्यूज से कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मैं नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट की एकदिवसीय टीम में चयन के लिये उपलब्ध रहूंगा. मैं चार दिवसीय मैचों में खेलने की स्थिति में नहीं हूं इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में खेलना मेरे लिये मुश्किल होगा.’
उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे में वापसी करना मेरा लक्ष्य है लेकिन एचिल्स टेंडन (पांव की चोट) में कभी दर्द होता है और कभी नहीं और मुझे चयनकर्ताओं ही नहीं बल्कि खुद के सामने भी फिटनेस साबित करनी होगी मैं कि क्रिकेट में लगातार क्रिकेट खेल सकता हूं. यही मेरी योजना है. देखते हैं कि क्या होता है.’