scorecardresearch
 

ATP फाइनल्स: जोकोविच के बाद नडाल भी बाहर, इनके बीच होगी खिताबी भिड़ंत

एटीपी फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में रूस के डेनिल मदवेदेव का सामना ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा. मदवेदेव ने सेमीफाइनल में राफेल नडाल की चुनौती ध्वस्त की.

Advertisement
X
Daniil Medvedev (@atptour)
Daniil Medvedev (@atptour)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मदवेदेव का सामना ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा
  • मदवेदेव ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 नडाल को हराया
  • डोमिनिक थीम ने वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच की शिकस्त दी

एटीपी फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में रूस के डेनिल मदवेदेव का सामना ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा. मदवेदेव ने सेमीफाइनल में पहला सेट गंवाने के बावजूद वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल को 3-6, 7-6 (4), 6-3 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

पहले सेट में नडाल आगे बढ़े, लेकिन दूसरे सेट में वह 0-3 से पीछे रह गए. 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेनिश खिलाड़ी ने 5-4 से वापसी की, लेकिन वर्ल्ड नंबर-4 मदवेदेव ने हार न मानते हुए सेट अपने नाम किया.

निर्णायक सेट में नडाल कहीं भी फॉर्म में नहीं लगे और रूसी खिलाड़ी ने सेट के साथ मैच भी अपने नाम करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. 

देखें: आजतक LIVE TV 

मेदवदेव फाइनल में वर्ल्ड नंबर-3 थीम का सामना करेंगे, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में विश्व के नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 7-5, 6-7 (10), 7-6 (5) से हरा फाइनल में जगह पक्की की. 300वीं करियर जीत के साथ थीम लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेंगे.
 

Advertisement
Advertisement