scorecardresearch
 

अंतिम कानूनी लड़ाई भी हारे दानिश कनेरिया, कभी नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

पाकिस्तान के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर दानिश कनेरिया अब कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. कनेरिया एसेक्स की ओर से खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त होने पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा लगाए लाइफटाइम बैन के खिलाफ इंग्लैंड की कोर्ट में अंतिम कानूनी लड़ाई भी हार गए.

Advertisement
X
दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया

पाकिस्तान के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर दानिश कनेरिया अब कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. कनेरिया एसेक्स की ओर से खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त होने पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा लगाए लाइफटाइम बैन के खिलाफ इंग्लैंड की कोर्ट में अंतिम कानूनी लड़ाई भी हार गए.

Advertisement

इंग्लैंड की अपील कोर्ट में जस्टिस स्टेनली बर्टन ने कहा कि ईसीबी द्वारा जून 2012 में लगाए लाइफटाइम बैन के खिलाफ कनेरिया की याचिका में कोई दम नजर नहीं आता. बर्टन ने साथ ही फैलसा किया कि कनेरिया मौखिक सुनवाई में इस फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह नहीं कर सकते.

इस फैसले का मतलब हुआ कि कनेरिया ने लाइफटाइम बैन के खिलाफ अपील के लिए इंग्लैंड में उपलब्ध सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर लिया है. आईसीसी के सभी सदस्यों के बीच हुए करार के मुताबिक यह 33 वर्षीय लेग स्पिनर अब पूरी दुनिया में कहीं क्रिकेट नहीं खेल पाएगा. ईसीबी अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क ने अपील कोर्ट की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘भ्रष्ट गतिविधि में शामिल होने पर लगाए लाइफटाइम बैन के खिलाफ कनेरिया की अपील याचिका खारिज होने के फैसले का ईसीबी स्वागत करता है.’

Advertisement

क्लार्क ने कहा, ‘कनेरिया ने संभावित स्पॉट फिक्सरों के लिए काम किया और अपने वरिष्ठता और इंटरनेशनल अनुभव का इस्तेमाल युवा खिलाड़ी को निशाना बनाने और भ्रष्ट करने के लिए किया.’

उन्होंने कहा, ‘हम एक बार फिर उससे अपील करते हैं कि वह अपने अतीत के कामों के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार रोधी कार्यक्रमों का समर्थन करके अपने आप में सुधार करे. साथ ही एशियाई उप महाद्वीप में पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद करके क्रिकेट में भ्रष्टाचार के स्रोत को खत्म करे.’

Advertisement
Advertisement