scorecardresearch
 

नाराज हरभजन सिंह बोले, 'डैरेल हेयर पागल हो गया है'

भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आईसीसी के पूर्व अंपायर डैरेल हेयर के एक बयान पर ऐसा भड़के कि उन्होंने हेयर को पागल तक कह दिया. दरअसल, डैरेल हेयर ने हाल ही में हरभजन, मुथैया मुरलीधरन और सकलैन मुश्ताक को चकर्स का रोल मॉडल बताया था.

Advertisement
X
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह

भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आईसीसी के पूर्व अंपायर डैरेल हेयर के एक बयान पर ऐसा भड़के कि उन्होंने हेयर को पागल तक कह दिया. दरअसल, डैरेल हेयर ने हाल ही में हरभजन, मुथैया मुरलीधरन और सकलैन मुश्ताक को चकर्स का रोल मॉडल बताया था. संदिग्ध एक्शन वाले गेंदबाजों पर 20 साल देरी से कार्रवाई कर रहा ICC

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरभजन सिंह ने हेयर के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह बर्दाश्त के बाहर है. हेयर अपनी सीमा लांघ रहे हैं, ऐसा लगता है कि वो पागल हो गए हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमने हमेशा आईसीसी द्वारा निर्धारित लिमिट में गेंदबाजी की. मुरली और मुझे आईसीसी से एक बार से ज्यादा क्लीनचिट मिली. उस वक्त हेयर ने मेरी गेंदबाजी एक्शन पर सवाल क्यों नहीं उठाया? क्या वह आईसीसी के अंपायर पद से हटाए जाने से डरते थे? हम आईसीसी के दामाद तो हैं नहीं' आपको बता दें कि हरभजन के गेंदबाजी एक्शन की 1999 और 2005 में जांच हुई थी. दोनों ही मौकों पर उन्हें क्‍लीनचिट दी गई.

हरभजन ने आगे कहा, 'आज की तारीख में कई स्पिनर दूसरा फेंकते हैं. इसकी खोज हम लोगों ने ही की थी. इसका मतलब ये नहीं कि सभी गेंदबाज लिमिट से ज्यादा बांह मोड़ रहे हैं. बिना नियम तोड़े भी दूसरा फेंका जा सकता है.'

Advertisement

आपको बता दें कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर डैरेल हेयर ने ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि आईसीसी ने संदिग्ध एक्शन वाले गेंदबाजों पर सख्ती बहुत देर से शुरू की है. उनके मुताबिक यह सख्ती 20 साल पहले ही होनी चाहिए. वह मानते हैं कि इसमें देरी की वजह से 'चकर्स' की एक पूरी पीढ़ी ही तैयार हो गई है. हेयर ही वह अंपायर थे जिन्होंने सबसे पहले 1995 में मेलबर्न टेस्ट के दौरान श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के एक्शन पर सवाल उठाए थे.

हेयर ने कहा, 'वे जो भी कर रहे हैं, 20 साल देरी से कर रहे हैं. 1995 में उनके पास चीजें ठीक करने का मौका था. लेकिन उन्होंने 19 साल लिए वापस इस मुद्दे पर आने के लिए. मुझे नहीं लगता कि सईद अजमल इतने लंबे समय तक गेंदबाजी कर पाते. और अब वे कहते हैं कि वह अपनी बांह 45 डिग्री या उसके आस-पास मोड़ता है (सिर्फ 15 डिग्री बांह मोड़ने की इजाजत है). हर आदमी और उसका कुत्ता भी इस बारे में जानता होगा.'

Advertisement
Advertisement