scorecardresearch
 

डेविड बेकहम को मिलेगा ‘लीजेंड अवार्ड’

स्टार फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम को पहली बार ‘निकोलॉडियॉन किड्स च्वाइस स्पोर्ट्स अवार्ड’ की तरफ से ‘लीजेंड अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement
X
डेविड बेकहम
डेविड बेकहम

स्टार फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम को पहली बार ‘निकोलॉडियॉन किड्स च्वाइस स्पोर्ट्स अवार्ड’ की तरफ से ‘लीजेंड अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement

'पीपुल मैगजीन' की खबर के अनुसार, 39 वर्षीय स्टार को उनकी प्रतिभा और खेल के लिए सम्मानित किया जाएगा.

बेकहम को हाल ही में प्रिंस विलियम द्वारा ‘यूनाइटेड फॉर वाइल्डलाइफ’ का सद्भावना दूत नामित किया गया. अब वह बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत होंगे.

नेटवर्क ने अपने बयान में कहा, 'बेकहम में बेमिसाल गुण मौजूद हैं जिनसे बच्चों को प्रेरणा मिल सकती है और जब भी हम खेल के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले उन्हीं का नाम हमारे जेहन में आता है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement