scorecardresearch
 

डेविड बेकहम ने फुटबॉल को कहा अलविदा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की जिससे 20 साल के उनके चमकदार कैरियर का अंत हुआ. अपने कैरियर के दौरान बेकहम दुनिया भर में सुपरस्टार के रूप में पहचान बनाने में सफल रहे.

Advertisement
X
डेविड बेकहम
डेविड बेकहम

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की जिससे 20 साल के उनके चमकदार कैरियर का अंत हुआ. अपने कैरियर के दौरान बेकहम दुनिया भर में सुपरस्टार के रूप में पहचान बनाने में सफल रहे.

Advertisement

मैनचेस्टर यूनाईटेड, रीयाल मैड्रिड, एसी मिलान और लास एंजिलिस गैलेक्सी जैसी दिग्गज टीमों से खेलने वाले इंग्लैंड के 38 वर्षीय बेकहम ने अपने मौजूदा क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की एक साल के अतिरिक्त करार की पेशकश ठुकराते हुए फुटबॉल को अलविदा कहा.

बेकहम ने कहा, ‘मैं पीएसजी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे खेल जारी रखने का मौका दिया लेकिन मुझे लगता है कि यह करियर खत्म करने का सही समय है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर युवावस्था में आप मुझसे कहते कि मैं अपने बचपन के क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड से खेलूंगा और ट्राफी जीतूंगा, गर्व के साथ कप्तानी करूंगा और अपने देश के लिए 100 से अधिक मैच खेलूंगा और दुनिया के कुछ सबसे बड़े क्लबों का हिस्सा बनूंगा तो मैं आपसे कहता कि यह कल्पना है. मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने इन सपनों को साकार किया.’ बेकहम ने राष्ट्रीय टीम का 115 मैचों में प्रतिनिधित्व किया और वह चार देशों में चैम्पियनशिप जीतने वाले इंग्लैंड के एकमात्र खिलाड़ी हैं.

Advertisement

फिलहाल अमेरिका में रह रहे बेकहम के लंदन में अपनी पत्नी विक्टोरिया और बच्चों ब्रुकलिन, रोमियो, क्रूज और हार्पर के पास लौटने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement