इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचस्टर युनाइटेड के प्रबंधक चुने गए डेविड मोयेस इस बात को लेकर खुश हैं कि 27 साल तक क्लब की देखरेख करने वाले सर एलेक्स फर्ग्युसन ने उनका नाम इस पद के लिए आगे किया. मैनचेस्टर युनाइटेड प्रबंधन ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर मोयेस को प्रबंधक चुना और इसमें एलेक्स की काफी बड़ी भूमिका मानी जा रही है.
मोयेस ने कहा है कि वह इस बात को लेकर और भी ज्यादा खुश हैं कि ओल्ड ट्रेफर्ड (क्लब का मुख्यालय) में वह एलेक्स के उत्तराधिकारी के तौर पर काम करेंगे लेकिन यह एक चुनौती भरी जिम्मेदारी है.
क्लब द्वारा जारी बयान में मोयेस ने कहा, ‘यह एक महान सम्मान है. इस क्लब के साथ जुड़ने और इस काम के लिए सर एलेक्स की पसंद बनने पर मुझे गर्व है. सर एलेक्स के प्रति मेरे मन में काफी सम्मान है. उन्होंने इंग्लिश फुटबाल को जिस ऊंचाई तक पहुंचाया है, उसके लिए हर कोई उनका सम्मान करता है.’
मोयेस बोले, ‘सर एलेक्स का स्थान लेना एक बात है और उनकी उपलब्धियों को कायम रखना दूसरी बात है. मेरे सामने चुनौती है. मैं जानता हूं कि अब तक के सबसे अच्छे प्रबंधक का स्थान लेना कितना कठिन है. मैनचेस्टर युनाइटेड जैसे क्लब का प्रबंधक बार-बार बनने का मौका नहीं मिलता और इसी कारण मैं इस मौके को एक उपलब्धि और चुनौती की तरह देख रहा हूं.’