भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 145 रनों की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर ने अपना 10वां टेस्ट शतक लगाया जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत शुरुआत करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 354 रन बना लिए थे.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से महज 33 टेस्ट मैचों में 10 या इससे अधिक सेंचुरी मारने वाले खिलाड़ियों में वार्नर के अलावा डोनाल्ड ब्रैडमेन (18 सेंचुरी), निल हार्वे (12) और अर्थर मॉरिस (10) का नाम ही शामिल हैं. यह तीनों बल्लेबाज 1948 की ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल थे.
वार्नर इस साल सात मैचों अब तक 73.76 की औसत से 959 रन बना चुके हैं. एक सलामी बल्लेबाज के लिहाज से वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही वार्नर इस साल दुनिया के अन्य बल्लेबाजों से ज्यादा पांच टेस्ट सेंचुरी भी जड़ चुके हैं.
- इनपुट IANS