दो पत्रकारों के खिलाफ ट्विटर पर भड़ास निकालने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि उन्हें अपनी टिप्पणी पर पछतावा है लेकिन आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में रिपोर्ट पर उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किये जाने के बाद उन्हें अपना बचाव करना था.
टी20 में दिल्ली के लिये खेलने वाले वार्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया और उन पर 5600 डॉलर जुर्माना लगा.
उन्होंने कहा, ‘यह निराशाजनक है कि लोग मैच फिक्स कर रहे हैं. यह मैं नहीं कह सकता कि वे क्यों कर रहे हैं या करते आ रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन इस मसले से जुड़ी रिपोर्ट में मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया. किसी क्रिकेट खिलाड़ी के लिये इससे बुरा क्या हो सकता है.’
वार्नर ने स्वीकार किया कि नाराज होने के बावजूद वह बेहतर तरीके से मामले से निपट सकते थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे अपनी टिप्पणी पर काफी पछतावा है और अगली बार मैं शब्दों का इस्तेमाल अधिक पेशेवर ढंग से करूंगा.’