इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत में अब चंद दिन बचे हैं. आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज टी20 बल्लेबाज डेविड मलान भी आईपीएल में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. पंजाब किंग्स (PK) को अब भी अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश है. ऐसे में इस टीम को डेविड मलान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. मलान को हलांकि मोटी रकम हाथ नहीं लगी है. आईपीएल 2021 के लिए हुई नीलामी में उन्हें पंजाब किंग्स ने 1.50 करोड़ रुपये (बेस प्राइस) में खरीदा था.
33 साल के डेविड मलान पहली बार आईपीएल में खेलेंगे. मलान ने पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड के लिए टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 50.15 की औसत और 144.31 की रन बनाए हैं. मलान टेस्ट क्रिकेट को अपने करियर का मजबूत आधार बनाना चाहते है. साथ ही वह आईपीएल से मिलने वाले अनुभव का इस्तेमाल आगामी टी20 वर्ल्ड कप में करना चाहते हैं.
.@dmalan29's absolutely loving the vibe of #SaddaSquad 😍
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 30, 2021
Hear it from the world no. 1 T20I batsman 👂🏻#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 pic.twitter.com/XZQf8H6EC1
डेविड मलान ने कहा, 'आईपीएल में चुने जाने के लिए आपको बढ़िया प्रदर्शन करना होता है. ज्यादातर आईपीएल टीमों के पास इंग्लिश कोच नहीं होते हैं. इसके चलते आईपीएल में चुना जाना और मुश्किल हो जाता है. आप बहुत सारे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खेलते हुए देखते हैं, क्योंकि ज्यादातर टीमों के पास ऑस्ट्रेलियाई कोच हैं. मेरी पहली प्राथमिकता इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की है. लेकिन इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मतलब है कि आपको साल के पहले 6-8 चार दिवसीय मैच खेलने होंगे, जो आईपीएल के समय ही आयोजित होते हैं. समय बदल रहा है, लेकिन अगर आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों को देखते हैं, तो आपके दिमाग में विराट कोहली, रोहित शर्मा, क्रिस गेल का नाम आता है.'
मलान ने आगे कहा, 'आलोचना और अपेक्षाएं खेल का हिस्सा हैं. हम सब इंसान हैं. ऐसे दिन भी होते हैं जब आप इस तरह खेलते हैं, जैसे कि आपने कभी बल्ला नहीं उठाया हो. और फिर ऐसे भी दिन होते हैं, जब आप किसी भी गेंद को मैदान से बाहर मार सकते हैं. आपको अपने मन मुताबिक क्रिकेट खेलना चाहिए, लोगों के मन मुताबिक नहीं. वर्ल्ड नंबर वन होने का यह मतलब नहीं कि आप हर रोज 40 गेंदों पर शतक बना दें. जो लोग आलोचना करते हैं, वे वास्तव में टी20 क्रिकेट की समझ नहीं रखते हैं. टी20 का यह मतलब नहीं कि आप हरेक गेंद पर बड़े शॉट्स खेलें. आपको अपने अहंकार को एक तरफ रखकर टीम के लिए खेलना होगा.'
No. 1 T20I batter 👀 T20 specialist 🔥#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 pic.twitter.com/AahSSM9JWa
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 30, 2021
इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा, 'लोग अक्सर यह भूल जाते हैं कि जब मैं इंग्लैंड के लिए खेलते हुए पारी की शुरुआत नहीं करता था, तो नंबर-3 स्थान ही मेरे लिए उपलब्ध था. मैंने घरेलू प्रतियोगिताओं में भी ओपन किया है. धीरे-धीरे मैंने खुद को इंग्लैंड के लिए नंबर 4 और 5 पर भी बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त पाया. मैं अपनी टीम के हित में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता हूं.'
मलान ने माना, 'हमारे कुछ खिलाड़ियों को भारत में उतना खेलने का अनुभव नहीं है. आईपीएल में आप दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलकर उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने पहले आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी और फिर हमारे खिलाफ डेब्यू किया. भारतीय परिस्थितियों में खेलने का फायदा हमें आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हो सकता है. टी20 सीरीज में मुझे सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखकर बहुत मजा आया. साथ ही ईशान किशन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. उनकी गेंद को हिट करने की क्षमता अभूतपूर्व थी, वह भी बिना किसी डर के. इन खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन में आईपीएल का काफी योगदान है. आईपीएल में आपको नियमित रूप से जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाजों को खेलने का मौका मिलता है.