scorecardresearch
 

श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग में धकेलने के पीछे दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम का हाथ

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के पीछे अंडरवर्ल्ड के हाथ होने का शक तो पहले ही जाहिर किया जा रहा था लेकिन अब इस बात का खुलासा हुआ है कि इसके पीछे सीधे दाऊद का हाथ है. फिक्सिंग से जुड़ा कारोबार खुद दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम देखता है और कराची और दुबई से यह पूरा गंदा खेल खेला जाता है. यहां तक की क्रिकेटर श्रीसंत को भी इस धंधे में शामिल करने के पीछे अनीस का ही हाथ है.

Advertisement
X

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के पीछे अंडरवर्ल्ड के हाथ होने का शक तो पहले ही जाहिर किया जा रहा था लेकिन अब इस बात का खुलासा हुआ है कि इसके पीछे सीधे दाऊद का हाथ है. फिक्सिंग से जुड़ा कारोबार खुद दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम देखता है और कराची और दुबई से यह पूरा गंदा खेल खेला जाता है. यहां तक की क्रिकेटर श्रीसंत को भी इस धंधे में शामिल करने के पीछे अनीस का ही हाथ है.

Advertisement

क्रिकेट को बदनाम करने वालों की कलंक कथा शुरू होगी और इतनी खौफनाक और गंदी होती चली जाएगी, इसका अंदाजा तो खुद पुलिस को भी नहीं रहा होगा. आजतक के हाथ लगी जानकारी के मुताबिक, कराची के एक मकान से चल रहा है फिक्सिंग का पूरा रैकेट. कराची के हाई प्रोफाइल डिफेंस हाउसिंग एरिया में स्थित इस मकान के मालिक का नाम है दाऊद इब्राहिम और यहीं से उसका भाई अनीस इब्राहिम खिलाड़ियों की बोली लगवाता है.

इसके अलावा अनीस इब्राहिम दुबई से अपने एजेंट के जरिए क्रिकेट में फिक्सिंग का पूरा कारोबार चला रहा है.

अनीस इब्राहिम का दुबई में सबसे भरोसेमंद एजेंट सुनील अभिचंदानी ऊर्फ सुनील दुबई है जो वहां से पूरा कारोबार देख रहा है. उसके दुबई के घर का पता हैः

Villa chamber 317
43 street
Emirates gas station
Mankhul dubai

Advertisement

क्रिकेट का ये शातिर बुकी है, जो हवाला के जरिए डी कंपनी के लिए दुबई में बैठ कर बाजियों का हिसाब किताब करता है.

लेकिन, कलंक कथा सिर्फ इन दो ठिकानों में ही सिमटी हुई नहीं है. फिक्सिंग की इस डर्टी पिक्चर का एक और चेहरा हैं श्रीसंत.

पुलिस को शक है कि श्रीसंत मॉडल्स और खूबसूरत लड़कियों को फिल्मों में काम दिलाने के बहाने कॉस्टिंग काउच का खेल करता था. खेल के पीछे इस गंदे खेल का एक सिरा जुड़ता है दौलत की बारिश से. ये शुबहा इसलिए हो रहा है क्योंकि एस-36 नाम की कंपनी में श्रीसंत के बिजनेस पार्टनर ने पुलिस को बताया है कि श्रीसंत ने कई मॉडल्स की फोटो मंगवाई थी.

इस बीच पुलिस ने अजित चंदीला के रिश्तेदारों के घर से 20 लाख बरामद किए हैं. क्रिकेट किट में छिपाकर रखी गई इस रकम को लेकर पुलिस को इस बात का शक है कि ये वही पैसे हैं, जो चंदीला को फिक्सिंग में मिले थे.

पुलिस अब आरोपी खिलाड़ियों और सट्टेबाजों की आवाज का भी टेस्ट करा रही है ताकि उसका मिलान फोन-कॉल डिटेल में मिली आवाज से मैच कराया जा सके.

जांच की प्रक्रिया जारी है और इस बीच आज तीनों खिलाड़ियों समेत कुल 11 आरोपियों की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही है. ऐसे में इन्हें कोर्ट में पेश किया जाना है. वहीं पर इनकी तकदीर का फैसला होगा.

Advertisement
Advertisement