दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ एक रन की हार के बाद कहा कि उन्होंने विरोधी टीम को संभवत: 10 से 15 रन ज्यादा बनाने दिए. इस जीत के बाद बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स तीसरे स्थान पर है.
आईपीएल के 14वें सीजन के 22 मुकाबले में मंगलवार को अहमदाबाद में एबी डिविलियर्स ने 42 गेंद में 5 छक्के और 3 चौके से नाबाद 75 रनों की पारी खेली, जिससे बेंगलुरु की टीम ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए. उनके अलावा रजत पाटीदार (31) और ग्लेन मैक्सवेल (25) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं.
ONE. @RCBTweets won today's game by 1 run and with that have also moved to the No. 1 spot again. #DC are at 3rd spot. https://t.co/NQ9SSSBbVT #DCvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/DaI1B43Cyz
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2021
इसके जवाब में दिल्ली की टीम शिमरॉन हेटमेयर (25 गेंदें, नाबाद 53, 4 छक्के, 2 चौके) के तूफानी अर्धशतक और कप्तान ऋषभ पंत (48 गेंदों में नाबाद 58, 6 चौके) के साथ उनकी 7.2 ओवर में 78 रनों की अटूट साझेदारी के बावजूद 20 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन ही बना सकी.
पंत ने मैच के बाद कहा, ‘काफी निराश महसूस कर रहा हूं. मुझे लगता है कि इस विकेट पर उन्होंने (RCB) 10 से 15 रन ज्यादा बना लिये. हेटी (शिमरॉन हेटमेयर) ने शानदार पारी खेली और उनकी बदौलत हम इतने करीब पहुंच पाए.’
उन्होंने कहा, ‘जब हमें 14 या 16 रन बनाने थे तो हम योजना बना रहे थे कि जो भी स्ट्राइक पर होगा वह रन बनाने की कोशिश करेगा.’
डिविलियर्स ने बेंगलुरु की पारी के अंतिम ओवर में मार्कस स्टोइनिस पर तीन छक्के सहित 23 रन बटोरे. पंत ने अंतिम ओवर स्टोइनिस को देने के फैसले का बचाव किया.
उन्होंने कहा, ‘स्पिनरों को उतनी मदद नहीं मिल रही थी, जितनी हमने सोची थी और यही कारण है कि मैंने अंतिम ओवर स्टोइनिस से कराने का फैसला किया. सभी मैचों से सकारात्मक पक्ष लेना अच्छा होता है, एक युवा टीम के रूप में हम प्रत्येक दिन सुधार करना चाहते हैं.’
A range of emotions after that last-ball thriller! ☺️ 👌#VIVOIPL | #DCvRCB | @DelhiCapitals | @RCBTweets pic.twitter.com/6wqKG5kbRw
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2021
बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने भी माना कि इस पिच पर 160-165 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी था, लेकिन उनकी टीम ने कुछ गलतियां कीं, जिससे मुकाबला काफी करीबी रहा.
कोहली ने कहा, ‘30 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद डिविलियर्स ने शानदार पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. इस पिच पर 160-165 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी था और हम 10 रन अधिक बनाने में सफल रहे. हमने हालांकि फील्डिंग में काफ गलतिययां की और हेटमेयर ने अंत में काफी अच्छी पारी खेली, जिससे मैच काफी करीबी बन गया, लेकिन अधिकांश समय हम मैच में हावी रहे.’