scorecardresearch
 

DDCA ने कीर्ति आजाद का आवेदन खारिज किया, बेदी ने शिकायत की

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA)ने कीर्ति आजाद का राज्य टीम के चयनकर्ता पद के लिए आवेदन खारिज कर दिया, जिसके बाद बिशन सिंह बेदी ने लोकपाल के पास आधिकारिक शिकायत दर्ज की.

Advertisement
X
Kirti Azad (PTI)
Kirti Azad (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • DDCA ने आवेदन खारिज करने का कोई कारण नहीं बताया
  • बेदी ने लोकपाल के पास आधिकारिक शिकायत दर्ज की
  • पता चला कि आवेदन दो कारणों से खारिज किया गया है

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA)ने कीर्ति आजाद का राज्य टीम के चयनकर्ता पद के लिए आवेदन खारिज कर दिया, जिसके बाद बिशन सिंह बेदी ने लोकपाल के पास आधिकारिक शिकायत दर्ज की. डीडीसीए ने आवेदन खारिज करने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है, लेकिन पता चला कि आजाद का आवेदन दो कारणों से खारिज किया गया.

Advertisement

पहला वह 61 साल के हैं. डीडीसीए ने भले ही कोई उम्र तय नहीं की है, लेकिन वह 60 साल से कम उम्र का चयनकर्ता चाहते हैं. दूसरा आजाद इससे पहले 2002-04 तक डीडीसीए के चयनकर्ता थे. उसी समय वह उत्तर क्षेत्र से राष्ट्रीय चयनकर्ता भी थे.

आजाद के एक करीबी मित्र ने गोपनीयता की शर्त कहा, ‘बिशन पाजी ने डीडीसीए लोकपाल के पास आधिकारिक तौर पर यह मसला उठाया है क्योंकि जिन लोगों ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है उनमें वे किसी भी आधार पर कीर्ति (आजाद) का आवेदन खारिज नहीं कर सकते हैं. वह टेस्ट क्रिकेटर हैं और विश्व कप विजेता (1983 वर्ल्ड कप) हैं.’

देखें: आजतक LIVE TV 

सूत्रों के अनुसार पूर्व सलामी बल्लेबाज आशु दानी, लेग स्पिनर चैतन्य नंदा और पूर्व कोच भास्कर पिल्लई चयनकर्ता बनने की दौड़ में शामिल हैं. जहां तक कोच पद का सवाल है तो विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा और मनोज प्रभाकर दौड़ में हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement