scorecardresearch
 

DDCA विवादः पार्टी से निलंबन पर कीर्ति आजाद ने PM मोदी से मिलने का समय मांगा

डीडीसीए वर्किंग कमेटी की बैठक को अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस बैठक में कीर्ति आजाद के निलंबन पर फैसला होना था. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि यदि कीर्ति आजाद को डीडीसीए से निकाला जाता है तो यह लड़ाई अब कोर्ट में लड़ी जाएगी.

Advertisement
X
कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद बीजेपी से निलंबित किए गए सांसद कीर्ति आजाद डीडीसीए में भी रहेंगे या नहीं, इस पर शनिवार को फैसला होना था, लेकिन डीडीसीए वर्किंग कमेटी की बैठक को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है. फैसले से पहले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अगर कीर्ति को डीडीसीए से निकाला गया तो हम कोर्ट जाएंगे और सब कुछ बाहर आ जाएगा.

इस बीच, बीजेपी से निलंबन के मुद्दे पर कीर्ति आजाद ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है. इससे पहले उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भी पत्र लिखकर पार्टी विरोधी गतिविधियों का सबूत मांगा था.

पहले से थी मीटिंग टलने की संभावना
डीडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन चौहान ने बताया था कि वर्किंग कमेटी की बैठक शनिवार को होनी है. सूत्रों के मुताबिक यह बैठक टलने की संभावना पहले से ही थी क्योंकि शुक्रवार तक चेतन जयपुर में थे और वह इस मामले में सोमवार को लीगल ओपिनियन चाहते हैं. इसके बाद ही वह मामले में कोई कार्रवाई करने का फैसला करना चाहते हैं. वह किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते.

Advertisement

बेदी और खन्ना पर भी फैसला
इस बैठक में कीर्ति के साथ बिशन सिंह बेदी और सुरिंदर खन्ना के खिलाफ भी कार्रवाई की उम्मीद थी. ये दोनों ही कीर्ति के आरोपों पर उनका साथ देते रहे हैं. कीर्ति ने आरोप लगाया था कि जेटली के कार्यकाल में डीडीसीए में भारी वित्तीय गड़बड़ी हुई है. इसके बाद ही उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. जेटली 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे.

Advertisement
Advertisement