विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दिल्ली के पहले क्रिकेटर बन चुके हैं, जिसके लिए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) उन्हें सोने के 100 सिक्के देकर सम्मानित करेगा.
डीडीसीए उपाध्यक्ष और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन चौहान ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘हमने सहवाग को उनके प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए एक सोने की गिन्नी देने का फैसला किया है. इसके अलावा फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के एक गेट का नाम भी सहवाग के नाम पर रखने का फैसला किया गया.’
चौहान ने कहा, ‘हम असल में एक पूरे स्टैंड का नाम सहवाग के नाम पर रखना चाहते हैं और इसके लिए हमारी संबंधित व्यक्तियों से बात चल रही है.’ सहवाग ने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान टेस्ट मैचों का सैकड़ा पूरा किया था.
चौहान ने बताया कि उन्हें फिरोजशाह कोटला पर छह जनवरी 2013 को सम्मानित किया जाएगा जब भारत वनडे मैच के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की मेजबानी करेगा.