DDCA में अनियमितताओं की जांच के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के अर्बन डेवलपमेंट सेक्रेटरी चेतन संघी की अध्यक्षता में बनी दो सदस्यीय कमेटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
विजिलेंस जांच की सिफारिश
सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में DDCA के वित्तीय मामलों की विजिलेंस जांच की सिफारिश की गई है. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में BCCI द्वारा DDCA के खिलाफ एक्शन लेने की भी बात की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चूंकि DDCA, BCCI का प्राथमिक सदस्य है इसलिए उन्हें इसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए और इसके साथ ही DDCA को आरटीआई के अंतर्गत भी लाया जाना चाहिए.
इससे पहले दिल्ली क्रिकेट में लगातार अनियमितताओं की शिकायत की जांच के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो सदस्यीय समिति गठित की थी.