दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं. इस मैच में नहीं खेलने के साथ ही एबी एक खास 'सेंचुरी' से भी चूक गए. अगर वो दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज में खेलते तो लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले खिलाड़ी हो जाते.
बांग्लादेश में टी-20 सीरीज के बाद डिविलियर्स निजी कारणों से स्वदेश लौट गए थे. वर्ल्ड कप में स्लो ओवर रेट के चलते उनपर एक वनडे मैच का बैन लगा था जो बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ खत्म हो गया.
लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डिविलियर्स का नंबर एलन बॉर्डर (153), एलिस्टएयर कुक (114*), मार्क वॉ (107), सुनील गावस्कर (106) के बाद आता है. कुक इस लिस्ट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी भी लगातार इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
डिविलियर्स ने 98 टेस्ट मैचों में 52.09 की औसत से 7606 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके खाते से 21 सेंचुरी और 36 हाफसेंचुरी निकली हैं. खैर डिविलियर्स को खुद भी यह खास सेंचुरी पूरी नहीं कर पाने का मलाल हो रहा होगा.