प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण टीम प्रबंधन द्वारा खुद को भारत के खिलाफ 14 मार्च से मोहाली में होने वाले टेस्ट मैच से बाहर करने के फैसले पर आस्ट्रेलियाई उपकप्तान शेन वॉटसन ने हैरानी जताई है.
आस्ट्रेलिया के समाचार पत्र 'सिडनी मॉनिंग हेराल्ड' ने वॉटसन के हवाले से लिखा है, ‘आपको किसी भी समय मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया जाता है. वो भी तब, जब आप किसी तरह का कोई अविश्वसनीय गलती नहीं करते हैं. सभी उन नियमों के बारे में जानते थे. मुझे लगता है यह काफी कठोर निर्णय है.’
अपने भविष्य के बारे में बात करते हुए वॉटसन ने कहा, ‘इस समय मैं ऐसी स्थिति में हूं, जहां पर अपने भविष्य के बारे में थोड़ा सोच-विचार कर रहा हूं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं क्रिकेट खेलते रहना चाहूंगा और इस बारे में कोई संशय नहीं होना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘फिलहाल, मैं अपने परिवार के साथ कुछ हफ्ते व्यतीत करना चाहता हूं. उसके बाद दूसरे विकल्पों पर विचार करते हुए तय करूंगा की मुझे किस दिशा में जाना है. जिंदगी में करने के लिए बहुत सी चीजे हैं. मैं अपने क्रिकेट खेलने के जुनून को जारी रखूंगा. यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ट समय है.’
गौरतलब है कि सोमवार को टीम प्रबंधन ने वॉटसन, जेम्स पेटिंसन, उस्मान ख्वाजा और मिशेल जॉनसन को टीम प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण भारत के खिलाफ 14 मार्च से होने वाले टेस्ट मैच से बाहर कर दिया.