scorecardresearch
 

दीपा करमाकर जमनास्टिक में दिखाएंगी जौहर

देश की सर्वश्रेष्ठ महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर त्रिपुरा की एकमात्र ऐसी एथलीट हैं, जो दिल्ली में तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले 19वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. दीपा ने इस वर्ष जनवरी में देश की सर्वश्रेष्ठ सीनियर महिला जिमनास्ट का खिताब जीता था.

Advertisement
X

Advertisement

देश की सर्वश्रेष्ठ महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर त्रिपुरा की एकमात्र ऐसी एथलीट हैं, जो दिल्ली में तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले 19वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. दीपा ने इस वर्ष जनवरी में देश की सर्वश्रेष्ठ सीनियर महिला जिमनास्ट का खिताब जीता था.

दीपा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने के मकसद से भारतीय जिमनास्ट संघ (जीएफआई) के अंतर्गत कोलकाता और पुणे में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों में भाग ले चुकी हैं.

इसके अलावा वह अन्य जिमनास्टों के साथ राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी के लिए बेल्जियम में आयोजित अंततराष्ट्रीय सम्मेलन में भी भाग ले चुकी हैं. भारतीय महिला जिमनास्टिक दल की सदस्य होने के नाते दीपा पहले भी कुछ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. दीपा ने देश के पूर्व अंतरराष्ट्रीय जिमनास्ट विश्वेशर नंदी से जिमनास्टिक के गुर सीखे हैं.

Advertisement
Advertisement