भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने गुरुवार को बैंकॉक में एशियन कॉन्टिनेंटल क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट की महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण और अंकिता भक्त ने रजत पदक अपने नाम किया. दीपिका ने अंकिता को एकतरफा फाइनल में 6-0 से मात दी. इन दोनों ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही देश के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया. अंतिम चार में अंकिता ने भूटान की कर्मा को, जबकि दीपिका ने वियतनाम की एनगुएट डो थि एन को पराजित किया था.
टूर्नामेंट में तीन कोटे हासिल किए जा सकते थे
इस महाद्वीपीय क्वालिफिकेशन से तीन कोटे हासिल किए जा सकते थे. भूटान और वियतनाम को बाकी दो कोटे हासिल हुए. शीर्ष वरीय दीपिका और छठी वरीय अंकिता ने अंतिम चार में पहुंचकर व्यक्तिगत ओलंपिक स्थान पक्का किया. दीपिका ने मलेशिया की नूर अफीसा अब्दुल को 7-2, ईरान की जहरा नेमाती को 6-4 और स्थानीय तीरंदाज नरीसारा खुनहिरानचाइयो को 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अंतिम-4 में दीपिका ने एनगुएट को 6-2 से मात दी. अंकिता ने हांगकांग की लाम शुक चिंग एडा को 7-1, वियतनाम की एनगुएन थि फुयोंग को 6-0 और कजाखस्तान की अनास्तासिया बानोवा को 6-4 से मात दी. अंकिता ने अंतिम चार में कर्मा को 6-2 से पराजित किया.
Deepika Kumari has qualified a @Tokyo2020 @Olympics women’s #archery place for India 🇮🇳 by winning the Asian quota tournament in Bangkok. 🌏🏹
(She competed as a neutral athlete due to the suspension of the Archery Association of India.) pic.twitter.com/nSmP9te8JW
— World Archery (@worldarchery) November 28, 2019
तीरंदाजी में भारत का यह दूसरा ओलंपिक कोटा है, इससे पहले तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रवीण जाधव की पुरुष रिकर्व टीम ने साल के शुरू में विश्व चैम्पियनशिप में कोटा हासिल किया था.
Congratulations #DeepikaKumari on winning a gold & #AnkitaBhakat for silver in women’s recurve #Archery at the Asian Continental Qualification tournament and securing Olympic Quota for #Tokyo2020 .#IndiaontheRise 🇮🇳 pic.twitter.com/NIiFGAk2ve
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) November 28, 2019
इस वजह से न्यूट्रल एथलीट के रूप में भारतीय तीरंदाज
भारतीय तीरंदाजी संघ पर प्रतिबंध के कारण बैंकॉक में ही खेली गई एशियन चैम्पियनशिप में दीपिका, अंकिता और लैशराम बोम्बायला देवी की भारतीय तिकड़ी ने तटस्थ ध्वज के अंतर्गत प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. भारत की महिला टीम ने रिकर्व स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. प्रतियोगिता में भारत को एक गोल्ड सहित 7 मेडल (1 गोल्ड, 2 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज) हासिल हुए और वह चैम्पियनशिप में साउथ कोरिया (9 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज) के बाद दूसरे स्थान पर रहा.
बेंकॉक में ही खेली गई एशियन चैम्पियनशिप में भारत का प्रदर्शन
रिकर्व पुरुष व्यक्तिगत: अतनु दास- ब्रॉन्ज
रिकर्व पुरुष टीम: अतनु दास, तरुणदीप राय, जयंत तालुकदार- ब्रॉन्ज
रिकर्व महिला टीम: दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त, बोम्बायला देवी- ब्रॉन्ज
रिकर्व मिक्स्ड टीम: अतनु दास, दीपिका कुमारी- ब्रॉन्ज
कम्पाउंड पुरुष टीम: मोहन भारद्वाज, रजत चौहान, अभिषेक वर्मा- सिल्वर
कम्पाउंड महिला टीम: प्रिया गुर्जर, मुस्कान, ज्योति सुरेखा- सिल्वर
कम्पाउंड मिक्स्ड टीम: अभिषेक वर्मा, ज्योति सुरेखा- गोल्ड