टॉप वरीय सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी को मैड्रिड ओपन के दूसरे दौर में बेथानी माटेक सैंड्स और लूसी सफारोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही उन्होंने नंबर वन की रैंकिंग भी गंवा दी.
भारत की सानिया और स्विट्जरलैंड की हिंगिस की जोड़ी को 7-6, 3-6, 9-11 से पराजय का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही रोड टू सिंगापुर लीडरबोर्ड में उन्होंने नंबर वन की रैंकिंग माटेक सैंड्स और सफारोवा को गंवा दी.
सोमवार को जारी होने वाली नई टीम रैंकिंग में सानिया और हिंगिस दूसरे स्थान पर होंगे. भारत के लिएंडर पेस और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी भी दूसरे दौर में फेलिसियानो लोपेज और मैक्स मिरनी से 6-7, 3-6 से हारकर बाहर हो गई.
भारत की चुनौती अब सिर्फ रोहन बोपन्ना के रूप में बची है जो अपने जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. उन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त एडुआर्ड रोजर वेसलीन और निकोला माहुत को 6-4, 4-6, 10-5 से हराया.