scorecardresearch
 

सेरेना विलियम्स विंबलडन से बाहर, फेरर क्वार्टर फाइनल में

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स महिला एकल के चौथे दौर में सोमवार को सेबिन लिसिस्की के खिलाफ उलटफेर का शिकार होकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जबकि डेविड फेरर ने पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement
X
सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स महिला एकल के चौथे दौर में सोमवार को सेबिन लिसिस्की के खिलाफ उलटफेर का शिकार होकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जबकि डेविड फेरर ने पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
गत चैम्पियन सेरेना को जर्मनी की 23वीं वरीय खिलाड़ी के खिलाफ दो घंटे और चार मिनट चले मुकाबले में 2.6, 6.1, 6.4 से हार झेलनी पड़ी. सेबिन ने इससे पहले तीन बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल और 2011 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन सेरेना को हराना आल इंग्लैंड पर उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है.
स्पेन के चौथे वरीय फेरर ने चौथे दौर में क्रोएशिया के गैरवरीय इवान डोडिग को 6.7, 7.6, 6.1, 6.1 से हराया. वह अगले दौर में अर्जेन्टीना के आठवें वरीय जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और इटली के 23वें वरीय आंद्रियास सेप्पी के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे. पिछले महीने फ्रेंच ओपन फाइनल में हमवतन रोजर फेडरर के हाथों शिकस्त झेलने वाले फेरर ने लगातार सातवें ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.
सेबिन क्वार्टर फाइनल में इस्टोनिया की काइया केनेपी से भिड़ेंगी जिन्होंने लारा राबसन का 29 साल में विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली ब्रिटेन की पहली खिलाड़ी बनने का सपना तोड़ दिया. लारा को करीबी मुकाबले में केनेपी के हाथों सीधे सेटों में 6.7, 5.7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement