स्पॉट फिक्सिंग को लेकर बीसीसीआई चीफ एन श्रीनिवासन पर इस्तीफे का दबाव है. लेकिन वो पद पर बने रहने को लेकर अड़े हुए हैं. हालांकि आईपीएल 6 के प्रजेंटेंशन सेरेमनी के दौरान दर्शकों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जैसे ही प्रजेंटर रवि शास्त्री ने दर्शकों के सामने श्रीनिवासन का नाम लिया, जबरदस्त हूट सुनाई दी. हालांकि, दर्शकों की इस प्रतिक्रिया से एन श्रीनिवासन ज्यादा परेशान नहीं दिखे. यही नहीं, उन्होंने विजेता टीम मुंबई को आईपीएल ट्रॉफी देकर सभी कयासों पर भी विराम लगा दिया.
गौरतलब है कि फिक्सिंग-सट्टेबाजी प्रकरण में दामाद गुरुनाथ मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद से ही एन श्रीनिवासन से इस्तीफे की मांग की जा रही है.
वहीं, सोमवार को जब श्रीनिवासन चेन्नई पहुंचे तो मीडिया पर ही भड़क गए. सवाल पूछे जाने पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, 'मीडिया बेवजह मेरा पीछा कर रही है. मेरे इस्तीफे का सवाल ही नहीं है. मुझे जो कहना था, कल कह दिया.'
गौर करने वाली बात है कि 'कुर्सी प्रेम' का बेमिसाल उदाहरण पेश करते हुए एन श्रीनिवासन ने अपने इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया था. कोलकाता में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीनिवासन ने साफ कह दिया कि वो इस्तीफा देने वाले नहीं हैं.
अपने दामाद गुरुनाथ मयप्पन पर लगे आरोपों को लेकर श्रीनिवासन ने कहा, 'सारे आरोपों की निष्पक्ष जांच कराऊंगा. चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुरुनाथ मयप्पन को सस्पेंड कर दिया है. रही बात मयप्पन की नियुक्ति को लेकर, तो इसमें मेरा कोई रोल नहीं है. साथ ही बीसीसीआई बिना डरे कार्रवाई करेगी.'