भारत और पाकिस्तान में जब क्रिकेट मैच होता है तो दोनों देशों में गजब का जोश-खरोश दिखाई देता है और लोग टीवी सेटों से चिपक जाते हैं. अब एक बार फिर दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैचों की एक सीरीज शुरू करने पर पाकिस्तान जोर दे रहा है. उसने यह शर्त रखी है कि अगर ऐसी सीरीज होती है तो वह आईसीसी के नियमों और ढांचे में बदलाव की सहमति देगा.
दरअसल, आईसीसी के गेम्स गवर्निंग बॉडी का पुनर्गठन होना है. पाकिस्तान, श्रीलंका वगैरह देशों का कहना है कि नए नियमों के लागू होने के बाद बिग3 (भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) के हाथ मजबूत हो जाएंगे लेकिन अन्य देश घाटे में रह जाएंगे. पाकिस्तान इसके खिलाफ मुहिम चला रहा है. उसने अब तक आईसीसी के पुनर्गठन पर सहमति नहीं दी है. उसका कहना है कि इससे बिग 3 की शक्ति और धन में भारी इजाफा होगा.
अब पाकिस्तान का कहना है कि अगर भारत उसके साथ एक पूरी सीरीज खेलने को तैयार हो जाता है तो वह आईसीसी में भारत का समर्थन करने को तैयार हो जाएगा. गुरुवार को पाकिस्तान ने यह शर्त रखी है. भारत-पाकिस्तान श्रृंखला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे वह बहुत पैसे कमा सकता है. अभी उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि 2015-23 के बीच वह सभी देशों खासकर भारत के साथ क्रिकेट खेलना चाहता है. भारत ने 2008 के मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलना बंद कर दिया है. उसने दिसंबर 2012 से जनवरी 2013 के बीच भारत का दौरा किया था. उस दौरान सीमित ओवरों की एक छोटी सी सीरीज हुई थी. लेकिन दोनों के बीच टेस्ट सीरीज नहीं हो सकी.