हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पहले संस्करण का फाइनल रविवार को दिल्ली वेवराइर्ड्स और रांची राइनोज टीमों के बीच खेला जाएगा.
वेवराइर्ड्स ने शनिवार को एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में जेपी पंजाब वॉरियर्स को 3-1 से हराया, जबकि पहले सेमीफाइनल में राइनोज ने उत्तर प्रदेश विजार्ड्स को 4-2 से मात दी थी.
लीग स्तर पर 12 में से सिर्फ एक मैच गंवाने वाली वेवराइर्ड्स टीम के लिए खिताब की आस करना गलत नहीं होगा, लेकिन राइनोज को उनके घरेलू दर्शकों की हौसला-अफजाई के बीच हराना वेवराइर्ड्स के लिए असल चुनौती होगी. सेमीफाइनल मुकाबलों के दिन शनिवार को एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम खचाखच भरा था और रविवार को भी इसके पूरी तरह भरे होने की उम्मीद है.
विजेता टीम को 2.5 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा और यह पुरस्कार हासिल करने के लिए दोनों टीमें अपना पूरा दमखम झोंक देंगी. वेवराइर्ड्स लीग स्तर पर शीर्ष पर रहे थे और राइनोज दूसरे स्थान पर रहे थे.
वेवराइर्ड्स निश्चित तौर पर फाइनल तक यही स्थिति बनाए रखना चाहेंगे जबकि राइनोज अपने घर में खेले जाने वाले फाइनल में श्रेष्ठता साबित करना चाहेंगे.
खिताबी मुकाबला रविवार को रात आठ बजे से रांची में ही खेला जाएगा, जबकि तीसरे और चौथे स्थान के लिए होने वाले मुकाबले में विजार्ड्स और वॉरियर्स की भिड़ंत होगी. यह मैच शाम पांच बजे से खेला जाएगा. इन मैचों का प्रसारण स्टार क्रिकेट और स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.