scorecardresearch
 

दिल्ली ने इंग्लैंड एकादश को 6 विकेट से हराया

दिल्ली ने इंग्लैंड एकादश टीम को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए एकदिवसीय अभ्यास मैच में मंगलवार को छह विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड एकादश ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 295 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे दिल्ली ने कप्तान शिखर धवन, मिलिंद कुमार और रजत भाटिया की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत चार विकेट गंवाकर नौ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

Advertisement
X
एलिएस्टर कुक
एलिएस्टर कुक

दिल्ली ने इंग्लैंड एकादश टीम को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए एकदिवसीय अभ्यास मैच में मंगलवार को छह विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड एकादश ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 295 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे दिल्ली ने कप्तान शिखर धवन, मिलिंद कुमार और रजत भाटिया की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत चार विकेट गंवाकर नौ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

Advertisement

धवन ने 110 रनों की पारी खेली जबकि मध्यक्रम में मिलिंद कुमार ने 78 और रजत भाटिया ने 45 रनों की पारी खेली. उन्मुक्त चंद ने 37 रनों का योगदान दिया.

लक्ष्य का पीछे करने के लिए दिल्ली की ओर से धवन ने उन्मुक्त के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। उन्मुक्त ने 47 गेंदों पर छह चौकों की सहायता से 37 रन बनाए. यह विकेट जेम्स ट्रेडवेल को मिला.

उन्मुक्त की जगह लेने आए जागृत आनंद कुछ खास नहीं कर सके और वह सिर्फ चार रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कुमार ने धवन का भरपूर साथ निभाया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 188 तक पहुंचाया.

इसी योग पर धवन आउट हो गए. उनका विकेट जोए रूट ने लिया. धवन ने 110 रनों की अपनी पारी में 109 गेंदों का सामना किया और 14 चौके व तीन छक्के लगाए.

Advertisement

धवन का स्थान लेने आए वैभव रावल सस्ते में निपट गए. वह सिर्फ दो ही रन बना सके. इसके बाद भाटिया और कुमार ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और अपनी टीम को नौ गेंद शेष रहते जीत दिलाकर दोनों बल्लेबाज नाबाद लौटे.

कुमार ने 78 रनों की पारी के दौरान 85 गेंदों का सामना किया और सात चौके व तीन छक्के लगाए वहीं भाटिया ने 33 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 45 रन ठोंक डाले. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 103 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.

इंग्लैंड एकादश की ओर से ट्रेडवेल ने दो जबकि जेड डर्नबाक और रूट ने एक-एक विकेट प्राप्त किया.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड एकादश टीम ने इयन बेल के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 294 रन बनाए. बेल के अलावा इयोन मोर्गन ने अर्धशतक लगाया.

बेल ने 125 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 108 रन बनाए. कप्तान एलिस्टर कुक ने भी 44 रनों की उपयोगी पारी खेली. कुक और बेल ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े.

समित पटेल (13) और जोए रूट (10) कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन बाकी के बल्लेबाजों ने दिल्ली के गेंदबाजों के सामने खुलकर हाथ दिखाए. कुक ने अपनी 58 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए. मोर्गन और बेल ने चौथे विकेट के लिए 113 रन जोड़े.

Advertisement

मोर्गन ने 55 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की सहायता से 52 रनों की पारी खेली, जबकि क्रेग कीसवेटर 27 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद लौटे. दिल्ली की ओर से वरुण सूद ने तीन विकेट लिए.

भारत के साथ होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से पहले इंग्लिश टीम अपना अंतिम अभ्यास मैच खेल रही है. इससे पहले भारत-ए ने दिल्ली में ही छह जनवरी को खेले गए पहले मुकाबले में उसे पराजित किया था.

Advertisement
Advertisement