गौतम गंभीर ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए नाबाद 75 रन बनाए, जिसकी मदद से दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के उत्तर क्षेत्र के मैच में हरियाणा को नौ विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. जीत के लिए 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की ओर से गंभीर और वीरेंद्र सहवाग (49) ने पहले विकेट के लिये 96 गेंद में 121 रन बनाए. सहवाग ने अपने स्वभाव के विपरीत धीमी पारी खेली जबकि गंभीर आक्रामक दिखे. हरियाणा की पारी को धाराशायी करने में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का बड़ा रोल रहा. उन्होंने 4 विकेट लिए.
गंभीर ने 53 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए.दूसरी ओर सहवाग ने 50 गेंदों का सामना करके तीन चौके और एक छक्का मारा. दिल्ली का एकमात्र विकेट सहवाग के रूप में गिरा जिन्हें 16वें ओवर में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आउट किया. सहवाग के आउट होने के बाद गंभीर और उन्मुक्त चंद (नाबाद 7 रन) ने दिल्ली को 15 गेंद शेष रहते जीत तक पहुंचाया.
इससे पहले हरियाणा ने अवि बारोट (42 गेंद में 51) और जी सिंह (49 गेंद में 64) की पारियों के दम पर सात विकेट पर 140 रन बनाए. इन दोनों के अलावा हरियाणा का कोई बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. दिल्ली के लिये ईशांत शर्मा ने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लिए.