साथ काम करेंगे फीफा और दिल्ली सरकार
प्रतिनिधिमंडल में फीफा अंडर 17 वर्ल्डकप के टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी, परियोजना निदेशक जॉय भट्टाचार्य और AIFF महासचिव कुशाल दास शामिल थे. गौरतलब है कि दिल्ली सहित छह राज्य फीफा अंडर 17 विश्व कप की मेजबानी करेंगे. प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली सरकार से प्रतियोगिता के लिए दो स्टेडियम मांगे हैं जिनका इस्तेमाल टूर्नामेंट के दौरान किया जाएगा. इससे पहले इन दोनों स्टेडियमों को फीफा के स्तर के मैदानों के अनुसार विकसित किया जाएगा.
इनपुट: भाषा