राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़ी परियोजनाओं में दोयम दर्जे के काम पर पहली बार कार्रवाई हुए दिल्ली सरकार ने दक्षिण दिल्ली में स्ट्रीटलाइटें लगाने के लिए एक प्रमुख इलेक्ट्रिक कंपनी से किए गए अनुबंध को रद्द कर दिया.
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया जिसमें शहर को नया रूप रंग देने के लिए नई स्ट्रीटलाइटें लगाने के काम की समीक्षा की गई.
इस बैठक में शामिल होने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘परियोजनाओं पर बात करते हुए शीला दीक्षित ने असंतुष्टि जताई और पीडब्ल्यूडी को आदेश दिया कि वह बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को दिए अनुबंध को रद्द करे.’
इस फर्म के साथ दक्षिण दिल्ली के कई क्षेत्रों में स्ट्रीटलाइटें लगाने के लिए करीब 100 करोड़ का अनुबंध पिछले साल किया गया था.
अधिकारी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा किए गए निरीक्षण में घटिया गुणवत्ता के काम की वजह से यह अनुबंध रद्द किया गया.