scorecardresearch
 

हॉकी लीग: मुंबई को हराकर शीर्ष पर पहुंचा दिल्ली

दिल्ली वेवाराइडर्स संघर्षपूर्ण मुकाबले में मुंबई मैजीशियंस को 6-4 से हराकर हाकी इंडिया लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.

Advertisement
X
हॉकी इंडिया लीग
हॉकी इंडिया लीग

Advertisement

दिल्ली वेवाराइडर्स संघर्षपूर्ण मुकाबले में मुंबई मैजीशियंस को 6-4 से हराकर हॉकी इंडिया लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.

मैच में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले. मुंबई ने पहला गोल दागा लेकिन मध्यांतर तक टीम 1-3 से पिछड़ रही थी. तीसरे क्वार्टर में मेजबान टीम ने इसके बाद 4-3 की बढ़त हासिल कर ली.

दिल्ली ने हालांकि बेहतर पासिंग की बदौलत चौथे क्वार्टर की शुरूआत में ही तीन गोल दागकर मुंबई की हार का क्रम तोड़ने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

मुंबई की यह लगातार चौथी और दो दिन में अपने घरेलू मैदान पर दूसरी हार है. हार के अंतर के कारण टीम को हालांकि एक अंक मिला और अब उसके चार अंक हो गए हैं.

दिल्ली की टीम चार मैचों में तीसरी जीत के साथ कुल 17 अंक जुटाकर शीर्ष पर है. उत्तर प्रदेश विजार्डस की टीम 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है लेकिन उसने दिल्ली से एक मैच कम खेला है.

Advertisement

दिल्ली की ओर से मुंबई के खिलाफ आस्कर डेके, नोरिस जोन्स लायड, दानिश मुज्तबा, आकाशदीप सिंह, आंद्रेयास मीर बेल और साइमन चाइल्ड ने गोल दागे.

मुंबई की तरफ से पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ संदीप सिंह ने दो गोल किए जबकि ग्लेन टर्नर और जेसन विल्सन ने एक एक गोल किया.  दिल्ली ने इससे पहले मुंबई को अपने घरेलू मैदान पर भी 2-1 से हराया था.

Advertisement
Advertisement