दिल्ली क्लब क्रिकेट के चर्चित चेहरे और मशहूर दिल्ली जिमखाना क्लब के संस्थापक दिलबाग सिंह का निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. उन्होंने 1950 के दशक में जम्मू कश्मीर के लिये रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेला था.
वह क्लब के सक्रिय क्रिकेटर थे. वह दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के साथ भी बतौर चयनकर्ता और अन्य तरह से जुड़े हुए थे. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है. डीडीसीए के अध्यक्ष स्नेह बंसल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.