22 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की जंग के लिए माही की सेना का ऐलान कर दिया गया है. मुंबई में चयन समिति की बैठक तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली और इसमें बड़े चौकाने वाले फैसले लिए गए. अभी सिर्फ दो टेस्ट मैच के लिए ही टीम की घोषणा की गई. 15 खिलाड़ियों में एस. श्रीसंत, सुरेश रैना और गौतम गंभीर को जगह नहीं मिल पाई. जबकि टीम में हरभजन सिंह की वापसी हुई है. वहीं शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया है.
गौतम गंभीर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा चयन समिति ने रविवार को सबको चौंका दिया है. गौतम गंभीर की जगह शिखर धवन को टीम में जगह मिली है. गंभीर लंबे समय से लगातार मौके मिलने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे और संदीप पाटिल की अगुवाई वाली चयनसमिति ने बायें हाथ के इस बल्लेबाज को बाहर करने का कड़ा फैसला किया.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना का किस्मत ने साथ नहीं दिया और वे टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर पाए. रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. ईरानी ट्रॉफी के मुंबई में चल रहे मुकाबले में शतक जमाने के बाद से रैना को टेस्ट में वापसी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.
तेज गेंदबाज जहीर खान, उमेश यादव और इरफान पठान के चोटिल होने के कारण उत्तर प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को वनडे मैचों में अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया गया. इशांत शर्मा तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे जिसमें अशोक डिंडा भी शामिल हैं. फिट होकर मैदान पर लौटे श्रीशांत भी टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए.
वहीं टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह के कमबैक की आस पूरी हुई है. वे ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं और गेंद से दम दिखाने में भी कामयाब रहे हैं. हरभजन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड भी दमदार रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इस प्रकार है- महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुरली विजय, आजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा, अशोक डिंडा और आर. अश्विन.
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 फरवरी से चेन्नई में होगा. दूसरा टेस्ट 2 मार्च से हैदराबाद में होगा. टेस्ट सीरीज के पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी. पहला प्रैक्टिस मैच 12 फरवरी से होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का पहला जत्था भारत पहुंच चुका है. कप्तान क्लार्क समेत बाकी खिलाड़ी वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारत आएंगे.