scorecardresearch
 

दिल्‍ली पुलिस का खुलासा, 5, 9 और 15 मई के IPL मैच में की गई थी स्‍पॉट फिक्सिंग

एस श्रीसंत और राजस्थान रायल्स टीम के उनके दो साथियों सहित 14 लोगों को दिल्‍ली की अदालत ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा कि ऐसा लगता है कि इस मामले से और अधिक लोग जुड़े हैं तथा और अधिक गिरफ्तारी होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
Delhi Police
Delhi Police

एस श्रीसंत और राजस्थान रायल्स टीम के उनके दो साथियों सहित 14 लोगों को दिल्‍ली की अदालत ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा कि ऐसा लगता है कि इस मामले से और अधिक लोग जुड़े हैं तथा और अधिक गिरफ्तारी होने की उम्मीद है.

Advertisement

स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्‍ली पुलिस ने खुलासा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कुल 3 मैच में स्‍पॉट फिक्सिंग की गई थी और खिलाड़‍ियों को 1 ओवर के बदले 60 लाख रुपये तक की रकम दी गई. पुलिस कमिश्‍नर नीरज कुमार ने यह भी बताया कि फिक्सिंग में अंडरवर्ल्‍ड का हाथ होने के सबूत मिले हैं.

दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर नीरज कुमार ने अपनी टीम के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा, 'हमें पता चला है कि 5, 9 और 15 मई को खेले गए तीन मैचों में स्पॉट फिक्सिंग हुई है और ये तीनों मैच राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हैं. हमने काफी तहकीकात के बाद ये गिरफ्तारियां की हैं और यह तहकीकात जारी है.'

गौरतलब है कि 5 मई को राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में पुणे वॉरियर्स के साथ अपना लीग मैच खेला था और फिर 9 मई को मोहाली में उसका सामना किंग्स इलेवन पंजाब के साथ हुआ था. इसी तरह 15 मई को राजस्थान का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ था.

Advertisement

दिल्‍ली पुलिस ने देर रात 2:30 बजे श्रीसंत के अलावा दो अन्‍य खिलाड़‍ियों अजित चंडीला और अंकित चव्‍हाण को दक्षिण मुंबई के होटल ट्राईडेंट से धारा 420 और 120-बी के तहत गिरफ्तार किया. पुलिस उन्‍हें दिल्‍ली ले आई है.

एक ओवर में 14 रन की डील
दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर नीरज कुमार ने बताया कि स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्‍थान रॉयल्‍स के 3 खिलाड़‍ियों और अलग-अलग जगह से कुल 11 बुकी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक खिलाड़‍ियों और सट्टेबाजों में यह तय हुआ था कि वे एक ओवर में कम से कम 14 रन देंगे. पुलिस का कहना है कि 1 ओवर में स्‍पॉट फिक्सिंग के लिए खिलाड़‍ियों को 60 लाख रुपये तक की रकम दी गई.

कोड वर्ड से हुई स्‍पॉट फिक्सिंग
सट्टेबाजों ने खिलाड़‍ियों को यह भी निर्देश दिया था कि जब वे डील के मुताबिक रन देने के लिए तैयार हो जाएंगे तो उन्‍हें इशारा करना होगा. ये इशारे थे- लॉकेट शर्ट से बाहर निकालना, शर्ट बाहर निकालना और ट्राउजर में तौलिया रखना आदि.

कुल 3 मैचों में हुई स्‍पॉट फिक्सिंग
पुलिस के मुताबिक स्‍पॉट फिक्सिंग की शुरुआत 5 मई को जयपुर में राजस्‍थान रॉयल्‍स और पुणे वॉरियर्स के बीच खेले गए मैच से हुई थी. इस दौरान अजित चंडीला को अपने सेकेंड स्‍पेल में14 रन देने थे. लेकिन चंडीला सिग्‍नल देना भूल गए और बुकी सट्टा नहीं लगा पाए.

Advertisement

दूसरी बार 9 मई को माहोली में राजस्‍थान और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में स्‍पॉट फिक्सिंग की गई. श्रीसंत को अपने ट्राउजर में तौलिया रखकर इशारा करना था. श्रीसंत ने मैदान में वॉर्मअप के बहाने बुकी को सट्टा लगाने का समय दिया. इसके बाद उन्‍होंने उस ओवर में 13 रन दिए.

पुलिस के मुताबिक तीसरी बार मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच बुधवार यानी कि 15 मई को खेले गए मैच में भी स्‍पॉट फिक्सिंग की गई. इस मैच में अजित चंडीला नहीं थे, लेकिन उन्‍होंने अंकित चव्‍हाण और सट्टेबाजों के बीच बिचौलिए का काम किया. चव्‍हाण को भी अपने दूसरे स्‍पेल में 14 या इससे ज्‍यादा रन देने थे.

स्‍पॉट फिक्सिंग से धोनी का लेना देना नहीं
इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह जैसे बड़े नामों के शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, 'ये दोनों इस मामले में बिल्कुल भी शामिल नहीं हैं. यह मैं अब तक की जांच के आधार पर कह रहा हूं.'

स्‍पॉट फिक्सिंग में अंडरवर्ल्ड का हाथ
दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने आईपीएल से जुड़े स्पॉट फिक्सिंग मामले के तार मुंबई के अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं. उन्‍होंने कहा, 'हमें सूचना मिली है कि मुंबई का अंडरवर्ल्ड स्पॉट फिक्सिंग में शामिल है. इसके लिए उसने कई सटोरियों के साथ करार किया है, जो लगातार खिलाड़ियों के साथ सम्पर्क कर रहे हैं.'

Advertisement

नीरज कुमार के मुताबिक, 'इस मामले में विदेशी सम्पर्क के सबूत मिले हैं और यह सम्पर्क अंडरवर्ल्ड के साथ हो सकता है.' कुमार ने हालांकि अंडरवर्ल्ड पर विशेष प्रकाश डालने से इंकार किया. उनका कहना है कि इस मामले की जांच अभी भी चल रही है.

कुमार ने कहा कि दो हफ्ते तक दिल्ली पुलिस ने खिलाड़ियों और सटोरियों के फोन की टैपिंग की और इससे 3 खिलाड़ियों के नाम सामने आए. इन तीनों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बकौल कुमार, 'जांच में तीन खिलाड़ियों के नाम सामने आए. हमने काफी इंतजार किया और सही समय पर इन्हें अपनी गिरफ्त में लिया. हमारी टीम लगातार इन पर नजर रखे हुए थी.'

उन्‍होंने कहा, 'बीती रात हमारी टीम मुंबई में थी और मैच के बाद हमने फैसला किया कि इन तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया जाए. इसके बाद 3 शहरों में सटोरियों को पकड़ने का अभियान शुरू हुआ, जिसमें 11 सटोरिये पकड़े गए.'

संवाददाता सम्मेलन के दौरान कुमार ने खिलाड़ियों और सटोरियों के बीच हुई बातचीत के अंश भी पढ़कर सुनाए और इस सम्बंध में साक्ष्य के तौर पर वीडियो क्लीपिंग भी पेश किए.

Advertisement
Advertisement