scorecardresearch
 

दिल्ली टेस्ट Day-2: जारी रहा विकेटों का पतझड़

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला पर खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में आठ विकेट पर 266 रन बना लिए हैं.

Advertisement
X
14

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला पर खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में आठ विकेट पर 266 रन बना लिए हैं. मैच के दूसरे दिन भी विकेटों का पतझड़ जारी रहा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने अभी पांच विकेट लिए हैं. भारत के लिए उसके सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 108 रन जोड़े लेकिन इसके बाद लियोन की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को न सिर्फ तेजी से रन बनाने से रोका बल्कि लगातार अंतराल पर विकेट भी चटकाते रहे.

चायकाल तक भारत ने दो विकेट पर 135 रन बनाए थे, लेकिन तीसरे सत्र में उसने छह विकेट गंवा दिए. लियोन ने पहले सत्र से चायकाल के बीच दो विकेट लिए और फिर अंतिम सत्र में तीन विकेट चटकाने में सफल रहे.

मुरली विजय (57), चेतेश्वर पुजारा (52), सचिन तेंदुलकर (32), कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (24), रविंदर जडेजा (43) ने सराहनीय प्रदर्शन किया, लेकिन विराट कोहली (1), अपना पहला टेस्ट खेल रहे अजिंक्य रहाणे (7) ने भारतीय प्रशंसकों को निराश किया.

Advertisement

पुजारा और मुरली के बीच जोड़े गए 108 रनों के अलावा मुरली और सचिन ने तीसरे विकेट के लिए 34, धोनी और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 30 तथा जडेजा और रविचंद्रन अश्विन (12) ने सातवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की.

अपनी 57 रनों की पारी के दौरान टेस्ट मैचों में 1000 रन पूरे करने वाले मुरली ने 123 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए जबकि पुजारा ने 76 गेंदों पर पांच चौके लगाए. सचिन कोटला की पिच पर काफी संघर्ष करते नजर आए. लियोन ने उन्हें काफी परेशान किया और अंत में वह लियोन की ही गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. सचिन ने 53 गेंदों पर पांच चौके लगाए.

रहाणे को लियोन ने स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराया. रहाणे ने 19 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. धोनी ने अपनी 23 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए लेकिन वह गैरजिम्मेदाराना तरीके से आउट हुए.

जडेजा को ग्लेन मैक्सवेल ने आउट किया. जडेजा ने अपनी 49 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए. भारतीय पारी के 69वें ओवर की पहली गेंद पर लियोन ने अश्विन को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई. अश्विन ने 41 गेंदों पर एक चौका लगाया. लियोन ने अपने करियर में तीसरी बार पारी में पांच विकेट लिए हैं.

Advertisement

इससे पहले, रविचंद्रन अश्विन (5 विकेट) के नेतृत्व में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 262 रनों पर समेट दी. भारत की ओर से ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा को दो-दो सफलता मिली. एक विकेट प्रज्ञान ओझा ने लिया. ओझा ने इस विकेट के साथ टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे किए.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की समाप्ति तक आठ विकेट पर 231 रन बनाए थे. मुश्किल दौर में मेहमान टीम के खेवनहार बने पीटर सिडल 47 और जेम्स पेटिंसन 11 रनों पर नाबाद थे. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 31 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया ने कुल 112.1 ओवर बल्लेबाजी की.

दूसरे दिन सिडल ने 128 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनका पहला टेस्ट अर्धशतक है. सिडल 51 रन के निजी योग पर अश्विन की गेंद पर आउट हुए. सिडल का विकेट 243 रनों के कुल योग पर गिरा. अश्विन ने 16 टेस्ट मैचों में नौवीं बार पारी में पांच विकेट झटके हैं.

सिडल ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 136 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए. सिडल और पेटिंसन ने नौवें विकेट के लिए 125 गेंदों पर 54 रन जोड़े. पेटिंसन ने 30 रन बनाए. पेटिंसन ने 91 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए. उनका विकेट ओझा ने लिया. लियोन आठ रनों पर नाबाद लौटे.

Advertisement

भारतीय टीम चार मैचों की यह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर चुकी है. भारतीय टीम 4-0 से यह सीरीज जीत कर इतिहास कायम करना चाहेगी. भारत ने अपने 81 साल के टेस्ट इतिहास में अब तक एक बार भी इस अंतर से कोई सीरीज नहीं जीती है.

Advertisement
Advertisement