scorecardresearch
 

एचआईएल: दिल्ली वेवराइर्ड्स ने रांची राइनोज को हराया

हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के एक मुकाबले में दिल्ली वेवराइर्ड्स ने जीत का क्रम जारी रखते हुए शुक्रवार को रांची राइनोज 5-2 से पराजित कर दिया. वेवराइर्ड्स ने पहले ही सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है.

Advertisement
X

हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के एक मुकाबले में दिल्ली वेवराइर्ड्स ने जीत का क्रम जारी रखते हुए शुक्रवार को रांची राइनोज 5-2 से पराजित कर दिया. वेवराइर्ड्स ने पहले ही सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है.

Advertisement

गुरविंदर चांडी ने तीसरे और सातवें मिनट में फील्ड गोल्ड करके रांची के मनोबल को चकनाचूर कर दिया. रांची इस दोहरे आक्रमण से आखिर तक ऊबर नहीं सकी. इसके बाद दिल्ली के सिमोन चाइल्ड ने 20वें मिनट में बिजली की तेजी से एक और गोल करके अपनी टीम का स्कोर 3-0 कर दिया.

रांची की टीम के निक विल्सन ने 23वें मिनट में एक गोल करके स्कोर को 3-1 किया. यह एचआईएल लीग का 100वां गोल था. इसके बाद दिल्ली की टीम के कोर्टेस ने 40वें मिनट में एक गोल करके 4-1 की बढ़त हासिल कर ली. 50वें मिनट में गुरबाज ने एक गोल करके स्कोर को 5-1 कर दिया.

इसके बाद रांची को 68वें मिनट में एक पेनाल्टी कार्नर मिला जिसे उसने गोल में तब्दील कर दिया और स्कोर 5-2 किया. गुरबाज को मैन आफ द मैच चुना गया.

Advertisement
Advertisement