झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार रात खेले गए हॉकी के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली वेबराइडर्स ने मेजबान रांची राइनो को चार के मुकाबले पांच गोलों से हरा दिया और अपनी जीत का अनवरत क्रम जारी रखा.
मोरहाबादी के खचाखच भरे एस्ट्रोटर्फ हाकी स्टेडियम में दिल्ली वेबराइडर्स की टीम ने जोरदार खेल दिखाते हुए दर्शकों के जबर्दस्त समर्थन से खेल रही रांची राइनो को अंतिम क्षणों में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर 5-4 से पराजित कर दिया.
मैच के पहले दोनों क्वार्टर्स तक रांची राइनो और दिल्ली वेबराइडर्स की टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर रहीं. तीसरे क्वार्टर का खेल प्रारंभ होते ही दोनों टीमों ने बढ़त बनाने के लिए एक दूसरे पर दनादन हमले प्रारंभ कर दिए.
रांची की टीम को एक मूव के दौरान खेल के 45वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला, जिसे लिए जाने के दौरान डी में दिल्ली के खिलाड़ियों से गेंद कैरी हुई जिसके परिणामस्वरूप रांची को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला.
रांची राइनो के एश्ले जैक्सन ने प्रतियोगिता के इस पहले पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील करने में कोई चूक नहीं की और 46वें मिनट में उन्होंने अपनी टीम को दिल्ली की टीम पर 2-1 की बढ़त दिला दी.