scorecardresearch
 

डेनमार्क में श्रीकांत चैंपियन, 37 साल बाद भारतीय पुरुष शटलर की धूम

श्रीकांत 2017 में तीसरी सुपर सीरीज पर कब्जा किया है.

Advertisement
X
के. श्रीकांत
के. श्रीकांत

Advertisement

रविवार को हॉकी में चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया को क्रिकेट में झटका लगा. लेकिन भारतीय खेल प्रेमियों को किदांबी श्रीकांत ने अपनी जीत से जरूर राहत दी. वर्ल्ड नंबर-8 भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज जीत ली है.

रविवार रात 24 साल के श्रीकांत ने कोरिया के वर्ल्ड नंबर-22 ली ह्युन को 21-10, 21- 5 से रौंद डाला. इसके साथ ही श्रीकांत 2017 में तीसरी सुपर सीरीज पर कब्जा किया है. उन्होंने साइना नेहवाल के एक कैलेंडर ईयर में तीन सुपर सीरीज टाइटल जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. यह श्रीकांत के करियर की पांचवीं सुपर सीरीज खिताबी जीत है.

श्रीकांत डेनमार्क ओपन के 82 साल के इतिहास में खिताब जीतने वाले महज दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं. 37 साल पहले 1980 में भारत के दिग्गज शटलर प्रकाश पादुकोण ने डेनमार्क में पहली बार चैंपियन बने थे. वैसे, महिला वर्ग में साइना नेहवाल 2012 में डेनमार्क ओपन का खिताब जीत चुकी हैं.

Advertisement

FACTS

श्रीकांत इस साल वे दो लगातार सुपर सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं. साथ ही साल में चार सुपर सीरीज के फाइनल में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय शटलर हैं.

2017 में श्रीकांत की सुपर सीरीज जीत

1. इंडोनेशिया ओपन (18 जून 2017), जापान के काजूमासा साकाई को 21-11, 21-19 से हराया

2. ऑस्ट्रेलिया ओपन (25 जून 2017), चीन के चेन लॉन्ग को 22–20, 21–16 से हराया

3. डेनमार्क ओपन (22 अक्टूबर 2017), कोरिया के ली ह्युन को21-10,  21-5  से हराया

(इसी साल अप्रैल में श्रीकांत सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में हारे थे.)

Advertisement
Advertisement