मौजूदा चैंपियन सायना नेहवाल महिलाओं की एकल प्रतियोगिता में स्कॉटलैंड की किरस्टी गिलमूर को हराकर डेनमार्क सुपर सीरिज के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं. सायना ने गिलमूर को 21-12, 21-7 से हराया.
सायना ने ये मैच महज 30 मिनटों में ही जीत लिया. इसके पहले दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में आरएमवी गुरूसाइदत्त ने अजय जयराम को 21-15 21-16 से हराया, यह मैच 35 मिनट चला.
भारत के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी पी कश्यप को हार का सामना करना पड़ा और विश्व में पांचवें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के जॉन जोर्गेनसेन ने उन्हें 11-21 15-21 से हराया. स्थानीय खिलाड़ी के साथ उनका मैच 35 मिनट चला. कश्यप ने मैच के आखिरी क्षणों में वापसी की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.