चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन से प्रभावित इंग्लिश काउंटी टीम डर्बीशायर अगले साल इस बल्लेबाज के साथ करार करना चाहती है लेकिन आईपीएल में उनकी व्यस्तता और बांग्लादेश दौरा इसमें रुकावट बने हुए हैं.
पुजारा ने चैम्पियनशिप के आखिरी हफ्तों में डर्बीशर के लिये खेला और आखिरी तीन मैचों में 54.75 की औसत से 219 रन बनाये.
डर्बीशायर के एलीट परफार्मेंस निदेशक ग्रीम वेल्श ने कहा, ‘काउंटी 2015 के लिये पुजारा से बात कर रही है. उन्होंने कहा, हमने पुजारा से बात की है और वह वापसी करना चाहता है. वह टीम में बखूबी ढल गया था और उसे हमारे लिये खेलकर अच्छा लगा था.’
उन्होंने कहा, ‘वह इंग्लैंड के हालात में खुद को आजमाना चाहता है लिहाजा यह उसके लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. एकमात्र अवरोधक आईपीएल में उसकी व्यस्तता और बांग्लादेश दौरा हो सकता है लिहाजा हमें उनका शेड्यूल देखना होगा और न तीन महीनों के लिये किसी और विकल्प को खोजना होगा जिनमें पुजारा हमारे लिये नहीं खेल सकेगा.’
इनपुटः भाषा से