scorecardresearch
 

देवदत्त पडिक्कल का लिस्ट-ए क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड, टीम इंडिया के लिए ठोका दावा

कर्नाटक के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल घरेलू क्रिकेट में बेजोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं. 20 साल के पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चौथा शतक जड़ा है. लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार चार शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों के अनोखे क्लब में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
X
Devdutt Padikkal ©KSCA
Devdutt Padikkal ©KSCA
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पडिक्कल ने असाधारण प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है
  • पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चौथा शतक जड़ा है
  • लिस्ट-ए क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल घरेलू क्रिकेट में बेजोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं. 20 साल के पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चौथा शतक जड़ा है, जो लिस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वह लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार चार शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों के अनोखे क्लब में शामिल हो गए हैं. इस मामले में पडिक्कल ने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा और एल्विरो पीटरसन (दक्षिण अफ्रीका) की बराबरी की है. 

Advertisement

दरअसल, पडिक्कल के अलावा केवल दो अन्य खिलाड़ियों ने एकदिवसीय मैचों में लगातार 4 शतक लगाए हैं. 2015 विश्व कप में श्रीलंका के लिए कुमार संगकारा ने ये कारनामा किया था. उसी साल एल्विरो पीटरसन ने लॉयंस के लिए मोमेंटम वन-डे कप (2015-16) में लगातार 4 शतक जड़े थे.

लिस्ट-ए क्रिकेट क्या है-  इसमें वनडे इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं. लिस्ट-ए के तहत 40 से 60 ओवरों तक की एक पारी होती है.  

देवदत्त पडिक्कल ने असाधारण प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज लिए उन्होंने अपना दावा पेश कर दिया है. टी20 सीरीज के बाद पुणे में 23, 26 और 28 मार्च को तीन वनडे मैच खेले जाने हैं.

देवदत्त पडिक्कल ने दिल्ली में केरल के खिलाफ दूसरे क्वार्टर फाइनल में 101 रनों की पारी खेली. पडिक्कल ने इससे पहले ग्रुप मैचों में ओडिशा, केरल और रेलवे के खिलाफ क्रमशः 152, नाबाद 126 और नाबाद 145 रन बनाए थे. 

Advertisement

उन्होंने केरल के खिलाफ कप्तान रविकुमार समर्थ के साथ पहले विकेट के लिए 249 रनों की साझेदारी की. समर्थ ने 158 गेंदों पर 192 रनों की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही समर्थ ने विजय हजारे नॉकआउट मैच में वसीम जाफर के नाबाद 170 रनों की पारी को पीछे छोड़ दिया. पडिक्कल और समर्थ की पारियों के दम पर कर्नाटक ने केरल को 80 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में पडिक्कल ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 6 मैचों में 168.25 की औसत से 673 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. रविकुमार समर्थ भी 6 मैचों में 151.25 की शानदार औसत से 605 रन बना चुके हैं. पडिक्कल के बाद वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

बाएं हाथ के बल्लेबाज पडिक्कल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 19 लिस्ट-ए मैचों में 88.20 की शानदार औसत से 1323 रन बनाए हैं. उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, 33 टी20 में पडिक्कल ने 43.82 की औसत से 1271 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.

पडिक्कल पिछले साल आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 15 मैचों में 31.53 की औसत से 473 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement