भारत के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै ने हॉकी इंडिया लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी की पैरवी की और यह भी कहा कि लीग के अधिकारियों को भारत में हॉकी का स्तर बेहतर बनाने के लिए अकादमियों की स्थापना पर पैसा खर्च करना चाहिए.
धनराज पिल्लै ने कहा कि हॉकी इंडिया को राजनीतिज्ञों से अनुमति लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हॉकी इंडिया लीग में शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हॉकी इंडिया को राजनीतिज्ञों से अनुमति लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एचआईएल में शामिल करना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि इसमें उन्हें कोई मसला होगा.’ पिल्लै यहां हॉकी स्टेडियम पर खेले जा रहे बंगलुरु कप के दूसरे सत्र में भाग लेने आए हैं जिसमें वह एयर इंडिया टीम के कोच हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपनी बदसलूकी के लिए माफी नहीं मांगी जिसकी वजह से वे लीग से बाहर हैं.
उन्होंने कहा, ‘समस्या यह है कि उन्होंने अपनी बदसलूकी के लिए माफी नहीं मांगी. ऐसा होता रहता है. दोनों महासंघ यदि राजनेताओं से मिलकर बात करते तो यह मसला हल हो सकता था.’ पिछले साल दिसंबर में चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल में भारत पर मिली जीत के बाद अभद्र तरीके से जश्न मनाने वाले पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों पर एक एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपनी कमीज उतारने के अलावा दर्शकों की ओर अभद्र इशारे किए थे.
देश में हॉकी का स्तर बेहतर करने के लिए अकादमियों की स्थापना पर जोर देते हुए पिल्लै ने कहा कि हॉकी इंडिया लीग के अधिकारियों को कुछ पैसा अकादमियों की स्थापना पर खर्च करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हॉकी इंडिया लीग के अधिकारियों को कुछ पैसा अकादमियों की स्थापना पर खर्च करना चाहिए ताकि युवा खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके. हमने रोलेंट ओल्टमेंस को हाई परफार्मेंस निदेशक बनाया लेकिन देश में खेल को बेहतर बनाने के लिये जमीनी स्तर का कार्यक्रम तैयार नहीं किया.’
विदेशी कोच के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश को उनकी जरूरत नहीं है क्योंकि भारत में कई बेहतरीन कोच हैं. उन्होंने कहा, ‘ध्यानचंद, बलजीत सिंह ढिल्लो, जुगराज सिंह और मैं भारतीय कोचों द्वारा तैयार किए गए हैं, विदेशी कोचों द्वारा नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘विदेशी कोच अपना शत-प्रतिशत नहीं देते हैं और भाषा की समस्या है क्योंकि भारतीय खिलाड़ी अंग्रेजी नहीं समझते.’
इनपुटः भाषा