scorecardresearch
 

ICC वनडे रैंकिंग में धोनी की टॉप 5 में वापसी

पाकिस्तान के खिलाफ हाल में संपन्न तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी की बल्लेबाजों की नवीनतम वनडे रैंकिंग में शीर्ष पांच में वापसी की है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

पाकिस्तान के खिलाफ हाल में संपन्न तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी की बल्लेबाजों की नवीनतम वनडे रैंकिंग में शीर्ष पांच में वापसी की है.

Advertisement

भारत भले ही यह श्रृंखला 1-2 से हार गया हो लेकिन धोनी ने एक शतक की मदद से तीन मैचों में 203 रन बनाए जिससे वह दो स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.

सुरेश रैना एक स्थान के फायदे के साथ 26वें स्थान पर हैं जबकि युवराज सिंह ने 41वें स्थान के साथ रैंकिंग में वापसी की है. विराट कोहली को हालांकि एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह 824 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

बल्लेबाजी रैंकिंग में सबसे लंबी छलांग पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद ने लगाई है. वह 45 स्थान के फायदे के साथ 31वें पायदान पर पहुंच गए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला के दौरान वह 241 रन बनाकर दोनों टीमों की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने चेन्नई और कोलकाता में लगातार दो मैचों में शतक बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. नासिर के कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 588 अंक हैं.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि उनके साथी एबी डिविलियर्स दूसरे स्थान पर हैं.

आईसीसी की गेंदबाजों की एकदिवसीय रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन शीर्ष 20 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं. वह हालांकि नवीनतम सूची में दो स्थान के नुकसान के साथ सातवें स्थान पर हैं. भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 24 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 72वें स्थान पर हैं.

सईद अजमल और मोहम्मद हफीज की पाकिस्तानी जोड़ी ने गेंदबाजों की रैंकिंग के पहले दो स्थानों पर कब्जा बरकरार रखा है. शीर्ष पर चल रहे अजमल ने भारत के खिलाफ 10.75 की औसत से आठ विकेट चटकाए जिससे उन्होंने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 801 रेटिंग अंक हासिल किए.

भारत के रविंद्र जडेजा दो स्थान के फायदे से आलराउंडर की रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. मोहम्मद हफीज इस रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे हैं. भारत-पाक श्रृंखला में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करके उन्होंने दोबारा चोटी की रैंकिंग हासिल की है. उन्होंने श्रृंखला में 97 रन बनाए और तीन विकेट हासिल किए.

Advertisement
Advertisement