scorecardresearch
 

धोनी-भज्जी ने रची श्रीसंत को फंसाने की साजिशः श्रीसंत के पिता

स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार क्रिकेटर श्रीसंत के पिता ने कहा है कि उनके बेटे को फंसाया गया है. पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को धोनी और भज्जी ने फंसाया है.

Advertisement
X

स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार क्रिकेटर श्रीसंत के पिता ने कहा है कि उनके बेटे को फंसाया गया है. पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को धोनी और भज्जी ने फंसाया है.

Advertisement

मलयालम मनोरमा अखबार को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने आरोप लगाया है कि धोनी और हरभजन उनके बेटे के करियर को खत्म करना चाहते हैं.

श्रीसंत के पिता शांताकुमारन नैयर ने कहा, ‘धोनी और हरभजन मेरे बेटे का क्रिकेट करियर खत्म करने की साजिश कर रहे हैं. भज्जी ने इस साजिश को पंजाब के एक डीएसपी की मदद से अंजाम दिया है. धोनी ने श्रीसंत को अभी हाल ही में धमकी दी थी कि वो (श्रीसंत) दोबारा भारतीय टीम में नहीं आ सकेंगे.’

श्रीसंत के जीजा मधु बालाकृष्णन ने भी श्रीसंत को निर्दोष मानते हुए कहा, ‘वह निर्दोष हैं. वह एक समर्पित क्रिकेटर हैं और ऐसा करने वाले वो अंतिम क्रिकेटर होंगे.’

जीजा मधु बालाकृष्णन ने यह भी आरोप लगाया है यह श्रीसंत की शादी के प्लान को बिगाड़ने की साजिश है.

Advertisement
Advertisement