scorecardresearch
 

महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया कप्तानी का एक और रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी में कई रिकार्ड बनाते जा रहे हैं. कप्तानी के सभी पुराने भारतीय रिकार्ड्स को वो एक-एक कर अपने नाम करते जा रहे हैं. धोनी के नाम सबसे अधिक टेस्ट मैच में कप्तानी करने और सबसे अधिक जीत का रिकार्ड तो पहले से मौजूद है. अब वो विदेशी धरती पर भी सबसे अधिक टेस्ट में कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान हो गए हैं.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी में कई रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. कप्तानी के कई पुराने भारतीय रिकॉर्ड्स को वो एक-एक कर अपने नाम करते जा रहे हैं. धोनी के नाम सबसे अधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने और सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड तो पहले से मौजूद है. अब वो विदेशी धरती पर भी सबसे अधिक टेस्ट में कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान हो गए हैं.

Advertisement

ब्रिसबेन टेस्ट में उतरने के साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली (28 टेस्ट) के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 29वें टेस्ट में कप्तानी की. इतना ही नहीं, इस मैच के साथ ही धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सबसे अधिक टेस्ट में कप्तानी करने का रिकॉर्ड बना लिया. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान के तौर पर उनका 12वां टेस्ट था. उनसे पहले यह रिकॉर्ड मंसूर अली खां पटौदी के नाम था जिन्होंने 11 टेस्ट में कप्तानी की.

ब्रिसबेन टेस्ट से पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले गए 58 टेस्ट मैचों में कुल 27 में जीत मिली, 17 में हार का सामना करना पड़ा जबकि शेष 14 टेस्ट ड्रॉ खत्म हुए. हालांकि विदेशी पिचों पर धोनी का रिकॉर्ड कोई बहुत अच्छा नहीं है. उन्होंने अब तक वहां 6 टेस्ट ही जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया में धोनी ने तीन टेस्ट में कप्तानी की है और इन सभी में हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

वैसे धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया पिछली तीन सीरीज हार चुकी है और एडिलेड के बाद ब्रिसबेन में भी भारतीय बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन से इस सीरीज में जीत की उम्मीद जागने लगी है.

Advertisement
Advertisement