scorecardresearch
 

'कैप्टन कूल' धोनी को है सहवाग पर पूरा भरोसा

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ऐसे में कैप्टन कूल एम एस धोनी वीरू के साथ खड़े हुए हैं और कहा है कि वह आक्रामक बल्लेबाज है और उसे कुछ समय देने की जरूरत है.

Advertisement
X
एम एस धोनी
एम एस धोनी

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ऐसे में कैप्टन कूल एम एस धोनी वीरू के साथ खड़े हुए हैं और कहा है कि वह आक्रामक बल्लेबाज है और उसे कुछ समय देने की जरूरत है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में चश्मा पहनकर खेलने वाले सहवाग के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें उसे अधिक समय देने की जरूरत है. वह इसी तरह बल्लेबाजी करता है. वीरू पा के बारे में मैंने कई बार पहले भी कहा है कि वह जब रन बनाता है तो शानदार खिलाड़ी नजर आता है और जब वह रन नहीं बनाता जो आप उसके शॉट या उसके खेलने के तरीके पर सवाल उठा सकते हो.’

उन्होंने कहा, ‘वह हमेशा इसी तरह खेलता है. कभी-कभी हम उसकी काफी आलोचना करने लगते हैं. हम सभी को पता है कि वह ऐसा खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदल सकता है. वह आक्रामक खिलाड़ी है. इसलिए इसी रवैये के साथ आगे बढ़ो.’

सहवाग ने पहले टेस्ट में दो और 19 रन की पारियां खेली. धोनी ने कहा कि सहवाग पहली पारी में जिस तरह आउट हुए वह दुर्भाग्यशाली रहे. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘इस विकेट में अधिक गति नहीं थी. पहली पारी में वह दुर्भाग्यशाली रहा. गेंद उसके बल्ले के बीच से टकराई और फिर स्टंप पर गिर गई.’

Advertisement

धोनी ने कहा कि पहले टेस्ट की दो पारियों में 10 और छह रन बनाने वाले मुरली विजय सलामी बल्लेबाजी की भूमिका में बरकरार रहेंगे. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘अगर आप सिर्फ आंकड़े देखो तो आप कह सकते हैं कि उसने (विजय ने) काफी अच्छा नहीं किया. लेकिन साथ ही उसे पर्याप्त समय दिए जाने की जरूरत है. हम सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करते हैं. विजय इस मैच में खेला, हम उसको साथ बरकरार रखेंगे और उसे कुछ समय और देंगे.’

यह पूछने पर कि क्या अगले टेस्ट में टीम चार स्पिनरों के साथ उतर सकती है, धोनी ने कहा, ‘चार या पांच विकल्प हो सकता है लेकिन आपको सुनिश्चित होना होगा कि विकेट से टर्न मिलेगा. हमारे में से अधिकांश ने पहले दिन से ही अपेक्षा की थी यह (चेपक का विकेट) टर्निंग विकेट होगा और इससे स्पिनरों को काफी मदद मिलेगी लेकिन हमने देखा कि यह ठीक ठाक विकेट था.’

उन्होंने कहा, ‘हां, स्पिनरों को थोड़ा टर्न मिल रहा था लेकिन कुल मिलाकर यह अच्छा विकेट था. इसलिए आपको ऐसी स्थिति के लिए तैयार रहना पड़ता है जो आपको लगता है कि ऐसा हो सकता है लेकिन असल में कुछ और हो जाता है.’

Advertisement
Advertisement